सर्व सेवा समिति द्वारा ज़िरकपुर् शमशान घाट में आम जनता की सेवा के लिए एक और मील पत्थर
BREAKING
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव वोटर स्लिप में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, चुनाव आयोग ने किया फैसला, अब कोने में बड़े-अक्षरों में मिलेगी ये चीज

सर्व सेवा समिति द्वारा ज़िरकपुर् शमशान घाट में आम जनता की सेवा के लिए एक और मील पत्थर

Sarva Seva Samiti

Sarva Seva Samiti

सर्व सेवा समिति द्वारा ज़िरकपुर् शमशान घाट में समाज सेवी श्री सुशील जैन के सहयोग से एक फायर ब्रिक भट्टी का निर्माण किया जा रहा है! इस भट्टी में दाह संस्कार करने पर जहाँ इस्तेमाल होने वाली बालन का खर्चा कम देना होगा वहीं पोल्लूशन भी न के समान होगा! 
समाज सेवक श्री सुशील जैन इस नेक काम के लिए आगे आए और सर्व सेवा समिति के सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया! आज सुबह इस नेक कार्य की शुरुआत ईंट रख कर की गई! 

इस मौके पर श्री सुशील जैन के अतिरिक्त श्री एस डी वधवा, श्री पी सी दुआ, श्री ओ एन शर्मा, श्री एम एल आहूजा, श्री जनक राणा, श्री गोबिंद राम वर्मा, श्री मरया जी उपस्थित थे! 

यह कार्य 4 से 5 दिन में बन कर तैयार हो जाएगा!श्री एस डी वधवा प्रधान एवम् श्री पी सी दुआ जेनरल सेक्रेटरी ने बताया कि सर्व सेवा समिति पिछले 8 साल से ज़िरकपुर् में जनता की सेवा कार्यों में लिप्त है! हर महीने विधवा औरतों को राशन, शमशान घाट की सेवा, गरीबों को दवाई आदि देना, गरीब बच्चों के विवाह आदि में सहायता करना आदि मुख्य उदेशयों में सनलिपत् है! कुछ माह पहले जनता की सुविधा के लिए शव वाहन भी खरीदा गया! यह संस्था लावारिस शवों का दाह संस्कार करवा फूलों का विसर्जन करना और उन के निमित हर वर्ष भजन का प्रोग्राम भी किया जाता है! 

ऐसे ही दानी सदस्यों का सहयोग मिलता रहा तो आगे भी जनता की भलाई के नेक कार्य करते रहेंगे!