कांग्रेस पर बरसे अनिल विज, कहा, आखिर नौ महीने बाद चुना अपना नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष
- By Gaurav --
- Thursday, 09 Oct, 2025

Anil Vij lashed out at Congress:
Anil Vij lashed out at Congress: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ ही पार्टी में एक बार फिर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।
विज ने कहा कि “लगभग नौ महीने बाद कांग्रेस ने अपना नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष चुना है, लेकिन प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के पहले ही दिन कांग्रेस में पोस्टर वार शुरू हो गया। पोस्टरों से सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को गायब कर दिया गया है।”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “यह तो अभी शुरुआत है, आगे-आगे देखिए किस तरह कांग्रेस अपने ही नेताओं को साफ करती जाएगी।”
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी आंतरिक कलह, वर्चस्व की लड़ाई और गुटबाजी में उलझी हुई है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश की जनता का विश्वास अब कांग्रेस से पूरी तरह उठ चुका है।