Angry young man slit the girl's throat for rejecting marriage proposal
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

शादी का प्रस्ताव ठुकराने से बौखलाए युवक ने युवती का गला रेता

Angry young man slit the girl's throat for rejecting marriage proposal

Angry young man slit the girl's throat for rejecting marriage proposal

Angry young man slit the girl's throat for rejecting marriage proposal- शादी से इनकार करने पर बौखलाए एक युवक ने 22 वर्षीया सॉफ्टवेयर इंजीनियर का गला काट दिया। आनन-फानन में युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार देर रात नरसिंगी थाना क्षेत्र के पुप्पलगुड़ा में हुई। पुलिस के मुताबिक, फूड डिलीवरी बॉय का काम करने वाला गणेश पीड़िता से शादी करना चाहता था, जो उसका रिश्तेदार है।

बता दें कि आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले के पिदुगुरल्ला की रहने वाली लड़की ने युवक के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था। लड़की हैदराबाद में एक कंपनी में काम करती है और गाचीबावली इलाके के एक छात्रावास में रहती है।

जानकारी मिली है कि गणेश मंगलवार देर रात हॉस्टल गया और युवती को पुप्पलागुड़ा में टी-ग्रिल होटल के पास एक जगह पर ले गया। युवक ने उसी जगह एक बार फिर युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन युवती ने उसका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

दोनों में हुई कहासुनी के दौरान युवक ने अपने बैग में रखा चाकू निकाला और युवती पर हमला कर दिया। लड़की के गले, चेहरे और हाथों पर चाकुओं से वार किए गए हैं।

राहगीरों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल गणेश की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि वह आगे की जांच में जुटी है।