अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

Rishikesh Amin Murder Case

Rishikesh Amin Murder Case

ऋषिकेश/पौड़ी: Rishikesh Amin Murder Case: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी उसे शराब पिलाने के बहाने चंद्रभागा नदी किनारे ले गया था. जहां उसके साथ झगड़ा किया, फिर पत्थरों से कुचलकर मार डाला. उधर, पौड़ी में चोरों ने दुकानें खंगाल दी और लाखों का सामान ले उड़े.

शराब पिलाने के बाद पत्थरों के वार कर उतारा मौत के घाट: टिहरी एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक, आरोपी का नाम विकास उर्फ विको है. जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है. यहां वो ढालवाला में रह रहा था. आरोपी विकास ने बताया कि अमीन कमलेश्वर भट्ट उसे ढालवाला के बाजार में मिला. जिसके बाद शराब पिलाने के बहाने उसे अपने साथ चंद्रभागा नदी किनारे ले गया. जहां शराब पीने के बाद कमलेश्वर भट्ट के साथ झगड़ा हो गया. गुस्से में आरोपी विकास ने कमलेश्वर भट्ट को नदी में पड़े पत्थरों से वार कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद वो फरार हो गया.

चप्पल की वजह से पकड़ा गया आरोपी: पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक संदिग्ध शख्स पुलिस को नजर आया. जो दोनों पैरों में अलग-अलग तरीके की चप्पल पहने हुए दिखा. जिसने एक चप्पल कमलेश्वर भट्ट की पहनी थी. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद तलाश किया और गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पकड़ा गया.

पौड़ी में चोरों ने दो दुकानों में लगाई सेंध: पौड़ी जिला अस्पताल के पास स्थित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मेडिकल स्टोर और ऑप्टिकल शॉप को निशाना बनाया. दुकान स्वामियों को इस घटना की जानकारी उस समय मिली, जब वो रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचे.

जब वो मौके पर पहुंचे तो दुकानों के चारों ताले टूटे हुए मिले और अंदर से कीमती सामान भी गायब मिला. जिसे देख दुकानदारों के होश उड़ गए. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पौड़ी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पौड़ी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, चोरों की पहचान और उनका सुराग नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता का माहौल है.

मामला पंजीकृत कर लिया गया है और जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.- कमलेश शर्मा, प्रभारी कोतवाल