ट्विटर ने कर्मचारियों को निकला तो Tata Group ने दी राहत, किया ये वादा

ट्विटर ने कर्मचारियों को निकला तो Tata Group ने दी राहत, किया ये वादा

Tata Group

Tata Group

नई दिल्ली। Tata Group: मंदी ने इन दिनों पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. ट्विटर और मेटा जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों(social media companies) में छंटनी का दौर जारी है। इसी बीच टाटा मोटर्स(Tata Motors) मेटा और ट्विटर से निकाले गए कर्मचारियों के लिए अपनी ब्रिटिश सब्सिडियरी(british subsidiary) जगुआर लैंड रोवर के लिए खुशखबरी लेकर आई है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर ने मेटा-ट्विटर(meta-twitter) से निकाले गए कर्मचारियों को नौकरी देने का वादा किया है। इन कर्मचारियों को डिजिटल और इंजीनियरिंग सेवाओं में नौकरी दी जाएगी।

जगुआर लैंड रोवर में 800 लोगों को रोजगार मिलेगा

जगुआर लैंड रोवर यूके, अमेरिका, आयरलैंड, भारत, चीन और हंगरी जैसे देशों में कुल 800 लोगों को रोजगार देगी। कंपनी का दावा है कि वह ऑटोनॉमस ड्राइविंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिफिकेशन, क्लाउड सॉफ्टवेयर, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग सेक्टर के तहत टेक कंपनियों से निकाले गए इन कर्मचारियों को नौकरी देगी।

मेटा ने 11 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने 13 फीसदी यानी करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा था कि कमाई में गिरावट और टेक इंडस्ट्री में जारी संकट के कारण यह फैसला लेना पड़ा है। छंटनी को लेकर जकरबर्ग ने बयान में कहा, 'दुर्भाग्य से, वे उस अनुरूप नहीं हैं जिसकी मुझे उम्मीद थी।'

एपल देगी 60 हजार भारतीयों को नौकरी

वहीं, केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि भारत में आईफोन बनाने की एपल की सबसे बड़ी फैक्ट्री बेंगलुरु के होसुर के पास लगाई जा रही है। इस फैक्ट्री में करीब 60 हजार लोग काम करेंगे।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: