Amazing! Is it ears or horns? People scared to see this rare animal in India Ladakh

अजब-गजब! कान है या सींग ? भारत के लदाख में इस दुर्लभ जानवर को देख डरे लोग,देखें वीडियो

Amazing Is it ears or horns People scared to see this rare animal in India Ladakh

Amazing! Is it ears or horns? People scared to see this rare animal in India Ladakh

Ladakh Rare Animal Video: सोशल मीडिया पर एक दुर्लभ जानवर का वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीन कस्वां द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई इस क्लिप में नुकीले कानों या सींग जैसे दिखने वाले इस जानवर को लोग देख कर बहुत घबरा रहे है। दिखने में जैसे एक गठीला बिल्ली जैसा जानवर है। श्री कासवान के ट्वीट के अनुसार, वीडियो लद्दाख में शूट किया गया था। उन्होंने ट्विटर यूजर्स से प्रजातियों के नाम का अनुमान लगाने को भी कहा है। आधी रात के आसपास पोस्ट की गई छोटी क्लिप को सैकड़ों हजारों बार देखा गया। 

सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है इस बिल्ली का वीडियो
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने 1 मार्च को ट्विटर पर पोस्ट किया और पूछा - यह खूबसूरत और दुर्लभ जानवर भारत में लद्दाक के इलाके में देखा गया। आपको बतादें कि बहुत से लोग इस जानवर के बारे में नहीं जानते होंगे। क्या आप बता सकते हैं इस जानवर का नाम? अधिकारी के ट्वीट के बाद से उनकी पोस्ट को लगभग 7 हजार लाइक्स और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। कुछ यूजर्स ने इस जानवर को पूमा बताया तो किसी ने पहाड़ी शेर बता दिया। हालांकि, कुछ सही जवाब देने में भी कामयाब रहे। एक शख्स ने लिखा- भाईसाहब, यें जंगली बिल्ली है और फिलहाल लुप्तप्राय होंने के कगार पर है। बता दें, इस क्लिप को अबतक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

क्या है ये जनावर?
अधिकारी ने अपने अन्य ट्वीट में बताया कि यह एक हिमालयन लिंक्स (Himalayan Lynx) है, जो भारत में पाई जाने वाली 'जंगली बिल्लियों' (Wild Cats) की प्रजाति में से एक है। यह एक सुंदर और दुर्लभ जीव है, जिसके कान ऐसे नुकीले से है जैसे कि किसी बकरी के सींग होते है और इसलिए ये जानवर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बतादें कि ये बिल्ली जैसा दिखने वाला दुर्लभ जानवर लेह लद्दाख में पाया जाता है। इस इलाके में हिम तेंदुआ और पल्लास बिल्ली भी पाए जाते हैं। तस्वीर विकिपीडिया से। अब आप मुझे बता सकते हैं कि वीडियो में दूसरे जीव कौन से हैं और वे क्या कर रहे हैं। बता दें कि थोड़े बिल्ली और भेड़ से नजर आने वाले 'हिमालयन लिंक्स' की संख्या दुनिया में 50 से भी कम हैं। यह बहुत ही दुर्लभ हैं। इनका वजन 150 किलोग्राम तक होता है, और ये हिरण और बकरी आदि का शिकार करते हैं।