हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल-कॉलेज हुए बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल-कॉलेज हुए बंद

Schools-Colleges Closed

Schools-Colleges Closed

Schools-Colleges Closed: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर तबाही मचाती हुई नजर आ रही है. प्रदेश के कई इलाकों में करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. वहीं, बारिश की वजह से हुई तबाही ने कई लोगों की जान भी ले ली है. इस बीच हिमाचल प्रदेश की सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विंटर क्लोजिंग स्कूल को 10-11 जुलाई को बंद करने का फैसला लिया है. अब यह स्कूल बुधवार को खुलेंगे. स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार की समीक्षा करेगी और दोबारा इस पर फैसला करेगी.

Schools-Colleges Closed

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रशासन को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बेवजह घर से बाहर न निकले. बहुत जरूरी होने पर ही कोई यात्रा करें. मुख्यमंत्री की ओर से लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई है. हिमाचल प्रदेश में इस साल भी मॉनसून जमकर तबाही मचा रहा है मानसून में हो रही बारिश की वजह से अब तक सरकारी संपत्ति को 352.05 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

मानसून के दौरान 79 लोग घायल हुए (79 people injured during monsoon)

वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 46 लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं. मानसून के दौरान 79 लोग घायल हुए, जबकि चार अब भी लापता हैं. इसके अलावा 354 पशुओं की भी जान चली गई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 10 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए जबकि 51 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा बारिश की वजह से 33 पशु घर भी तबाह हुए हैं. रविवार को हुई बारिश की वजह से भी जिला शिमला में 3 लोगों की जान चली गई.

बारिश की वजह से 736 सड़क बंद (736 road closed due to rain)

लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से 736 सड़क बंद हो चुकी हैं. इसके अलावा प्रदेश के तीन मुख्य नेशनल हाईवे भी बंद हैं. इनमें मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे और सिरमौर का नेशनल हाईवे-707 शामिल है. इसके अलावा प्रदेश भर के 1 हजार 743 जगह पर बिजली बाधित हुई है और 138 पेयजल सुविधा भी बाधित हुई है. इसी बीच प्रदेश में दो अलग-अलग आग लगने के मामले भी सामने आए हैं. इससे भी नुकसान की जानकारी है.

यह पढ़ें:

जयराम बोले-केंद्र सरकार हिमाचल को बारिश से हुए नुकसान की हरसंभव मदद करे

सिरमौर में पिछले 40 घंटे से लगातार हो रही बारिश से प्रमुख नदियां, यमुना और गिरि नदी उफान पर, जटोन बैराज खोला

एनएच-154 के तहत चक्की पुल को मरम्मत के लिए करवाया गया बंद, रक्कड़ में ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ने से कालीनाथ कालेश्वर मंदिर को करवाया खाली