Tiranga Yatra: ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra: ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra: ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra: ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

अर्थ प्रकाश, करमजीत परवाना
मनीमाजरा। Tiranga Yatra: 
ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आजाद भारत के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई डीएसपी एसपीएस सोंधी और मनीमाजरा थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने की। एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना ने बताया हम भी देश के आजादी अमृत महोत्सव को मनाने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने फौज में नौकरी कर देश की सेवा भी की है। मेरा सौभाग्य है मुझे यह अवसर प्रदान हुआ। आज भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा में हर किसी को शामिल करके देश की अखंडता और आजादी के लिए शहीद हुए बलिदानी वीरों को यह सच्ची श्रद्धांजलि है। वहीं संस्था के चेयरमैन रमेशवार गिरी ने डीएसपी   और एसएचओ को  सम्मानित किया ।

Tiranga Yatra: ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra: पेड़ों का फ्री वितरण

वही इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन की तरफ से नेमचंद खेमचंद और प्रेम अग्रवाल ने जामुन, शीशम आमला के पेड़ फ्री बांटे। संस्था के महामंत्री अंकित अरोड़ा ने बताया यह तिरंगा यात्रा सुबह राणा हवेली से शुरू कर श्रीनगर खेड़ा मंदिर में प्रणाम कर मनसा देवी चौराहे पर संपन्न हुई, और इसमें शामिल होने वाले और अन्य राहगीरों में लड्डू भी बांटे गए । एडवाइजर  प्रदीप बागरा ने बताया कि लोगों को अपनी दुकानों और घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस यात्रा में संस्था के पदाधिकारी रविकांत व्यास, झूलेलाल, राजकुमार सैनी, मिंटू मनचंदा, बुआ सिंह आरिफ सुखपाल रमन सेठ कमल मोहसिन सलमानी, अंकुर अग्रवाल, अशोक सैनी, श्याम सिंह, अमित, कुलविंदर सिंह, पवन पुरी बुआ सिंह आरिफ हुसैन रमन शेख सुखपाल  मियां मियां  आदि लोग शामिल हुए।