पंजाब के बरनाला में अकाली नेता ने मां, बेटी और कुत्ते की जान ली, खुद को भी गोली से उड़ाया
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

पंजाब के बरनाला में अकाली नेता ने मां, बेटी और कुत्ते की जान ली, खुद को भी गोली से उड़ाया

Akali Leader Killed Mother

Akali Leader Killed Mother

बरनाला। Akali Leader Killed Mother: बरनाला शहर की राम राज्य कालोनी की कोठी नंबर 353 में शनिवार देर शाम शिअद के यूथ नेता कुलबीर सिंह मान ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी मां बलवंत कौर (88 वर्षीय )और बेटी निमरत कौर (24 वर्षीय ) को दो-दो गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुन कर जैसे ही पालतू कुत्ता भौंकने लगा तो कुत्ते को भी एक गोली मार दी। करीब तीन मिनट बाद एक गोली खुद को मार कर आत्महत्या कर ली।

हत्याकांड के साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस

इस हत्याकांड के दौरान मृतक कुलबीर सिंह मान की पत्नी दूध लेने के लिए बाहर गई थी। गोली चलने की आवाज सुन कर आस पड़ोस के लोग कोठी में अंदर गए तो अंदर का मंजर देख कर पुलिस को सूचित किया। डॉग स्कॉवड व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर हत्याकांड के साक्ष्य जुटाने व जांच शुरू कर दी है।

थाना सिटी वन की पुलिस ने तीनों शवों को सिविल अस्पताल बरनाला के शव ग्रह में रखवा कर घटना की जांच शुरू कर दी हैं। मृतका बेटी निमरत कौर कुछ समय पहले ही कनाडा से लौटी है।

मामले की जांच की जा रही- एसएसपी

घटना के तुरंत बाद एसएसपी संदीप कुमार मलिक, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, सिटी वन के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह सहित पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे थे। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने कहा कि घटना की जांच बारीकी से की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर बरामद कर लिया गया है। हत्याकांड के कारणों की जांच चल रही हैं। कोठी की लाबी में केवल एक ही कैमरा लगा है पुलिस आसपास के कैमरों को खंगालने में जुट गई हैं।