Agra 6 Year Girl Murder| 20 रुपए देकर 6 साल की बच्ची से पान-मसाला मंगाया, वह चिप्स खरीद लाई तो मार डाला

इस कदर दरिंदगी, क्या हो गया रे इंसान; 20 रुपए देकर 6 साल की बच्ची से पान-मसाला मंगाया, वह चिप्स खरीद लाई तो मार डाला, यह खौफनाक हत्याकांड क्यों?

Agra 6 Year Girl Murder

Agra 6 Year Girl Murder Case For Paan-Masala

Agra 6 Year Girl Murder Case: वाकई अब तो इंसानियत बची ही नहीं। हर तरफ दरिंदगी का आलम दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के आगरा में 6 साल की एक बच्ची की सिर्फ इसलिए निर्ममता से हत्या कर दी गई क्योंकि वह पान-मसाला की जगह अपने लिए चिप्स का पैकेट ले आई थी। इतनी सी बात पर बच्ची के साथ इस कदर दरिंदगी को लेकर सनसनी मची हुई है। सबके मन में गुस्से से केवल एक ही सवाल उठ रहा है, आखिर यह खौफनाक हत्याकांड क्यों... क्यों... क्यों...? फिलहाल, बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। यह आरोपी शख्स बच्ची का पड़ोसी ही है।

20 रुपए देकर पान-मसाला मंगाया था

जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने बच्ची को 20 रुपए देकर अपने लिए पान-मसाला लाने दुकान भेजा था लेकिन वह बेचारी पान-मसाला लेने की जगह अपने लिए चिप्स पैकेट ले आई। इधर, शख्स ने जब बच्ची के हाथ में पान-मसाला की बजाय चिप्स का पैकेट देखा तो वह गुस्से से लाल हो गया और बच्ची को फटकारने लगा। देखते ही देखते शख्स आपे से इतना बाहर हो गया कि बच्ची को पहले बेरहमी से पीटा और फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी. शख्स पर यह भी आरोप है कि उसने बच्ची की हत्या के बाद उसने शव को बोरे में रखकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया। क्योंकि बच्ची का शव बोरे में आरोपी के आवास पर पाया गया।

बताया जाता है कि, बच्ची मंगलवार सुबह घर से गली में निकली थी और इसके बाद फिर वापस नहीं आई। जिसके बाद परिवार ने देर शाम नगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से लापता बच्ची की तलाश शुरू की तो बच्ची को पड़ोसी के घर जाता देखा गया। पड़ोसी पर जब पुलिस का शक दौड़ा तो पूरी कहानी से पर्दा उठ गया। मामले में यौन उत्पीड़न की बात भी कही जा रही है लेकिन पुलिस अभी इस पर कुछ नहीं कह रही। हालांकि, यौन उत्पीड़न की आशंका से पुलिस न इनकार नहीं किया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।