हरियाणा में हुई एजेंट की गिफ्तारी, कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 22 लाख रूपए, दिया फेक वीजा
- By Gaurav --
- Saturday, 23 Aug, 2025

Fake Canada Visa
Fake Canada Visa: कैथल पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पंजाब के मलेरकोटला जिले के गांव बुल्लापुर निवासी गुरजेंट सिंह ने एक युवक को कनाडा भेजने का झांसा देकर 22 लाख रुपए हड़प लिए।
पीड़ित कुलदीप सिंह ने बताया कि जुलाई 2022 में उनके रिश्तेदार गुरजेंट सिंह और उसकी पत्नी गुरमीत कौर उनके घर आए। आरोपी ने कनाडा का दो साल का वर्क परमिट दिलाने का वादा किया और 45 लाख रुपए मांगे। कुलदीप ने अपना और अपनी पत्नी सर्वजीत कौर का पासपोर्ट, दस्तावेज और फोटो आरोपी को सौंप दिए। उन्होंने कई किस्तों में बैंक खाते और नकद के जरिए 21.99 लाख रुपए दिए।
आरोपी ने शुरू में छह महीने में वर्क परमिट का आश्वासन दिया। बाद में उसने न्यूजीलैंड का वीजा लगवाने की बात कही और फर्जी वीजा की फोटो भेजी। दिसंबर 2024 में आरोपी ने कनाडा का टूरिस्ट वीजा दिलाने का दावा किया। जनवरी 2025 में व्हाट्सएप पर भेजा गया वीजा भी फर्जी निकला। पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। विस्तृत पूछताछ की जा रही है।