चंडीगढ़ नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद अब धनास का कायाकल्प होना शुरू हुआ

चंडीगढ़ नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद अब धनास का कायाकल्प होना शुरू हुआ

चंडीगढ़ नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद अब धनास का कायाकल्प होना शुरू हुआ

चंडीगढ़ नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद अब धनास का कायाकल्प होना शुरू हुआ

चंडीगढ़ नगर निगम में शामिल किए जाने के बाद अब धनास का कायाकल्प होना शुरू हो गया है। सोमवार को एरिया काउंसलर रामचंदर यादव की उपस्थिति में बागवानी विभाग (हॉर्टिकल्चर डिवीजन) ने 1500 पौधों को लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। पौधारोपण के साथ-साथ 950 से अधिक बेन्च और बच्चों के खेलने के लिए 150 से अधिक इक्विपमेंट्स लगाए जाएंगे. इसके अलावा धनास के 127 पार्कों में धास लगाई जाएगी। फूल पौधों से पार्कों को बेहतर किया जाएगा। आपको बता दें कि जीत के बाद एरिया काउंसिलर लगातार अपने वार्ड के विकास में लगे हुए हैं और समय समय पर धनास की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है। पहले धनास में पार्कों की स्थिति बेहत खस्ताहाल थी और पौधारोपण के इस कार्यक्रम से न सिर्फ पार्कों की हालत सुधरेगी बल्कि बच्चों के खेलने का एक बेहतर पर्यावरण भी मुहैय्या कराया जा सकेगा। इस कार्यक्रम के दौरान एक्सईएन परवेश शर्मा, हॉर्टिकल्चर विभाग, नवराज सिंह,SDO और JE मनोहरलाल भी उपस्थित रहे।