आखिर ऐसा क्या हुआ की पंचकूला पुलिस में मचा हड़कंप, डायल 112 पर आया एक कॉल और...

आखिर ऐसा क्या हुआ की पंचकूला पुलिस में मचा हड़कंप, डायल 112 पर आया एक कॉल और...

Panic in Panchkula police

Panic in Panchkula police

Panic in Panchkula police: पंचकूला पुलिस में मचा हड़कंप। जब डायल 112 पर कॉल आया कि सेक्टर 14 के एक शोरूम में चली गोली। जांच में पता लगा कि गोली। नही बल्कि खेलने वाली कांच की गोली लगी

पंचकूला पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब डायल 112 पर फोन आता है कि सेक्टर 14 के एक शोरूम में गोली चली है। मौके पर एसएचओ सेक्टर 14 योगेंद्र सिंह जांच अधिकारी अजय कुमार पंचकूला के एसीपी रोहतास कुमार वे फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचती है।

 पर जांच में पता चलता है कि शीशे पर गोली नहीं बल्कि नीचे खेल रहे बच्चों के हाथ से गलती से कांच पर खेलने वाली गोली लग गई थी। जिससे वह गोली शीशे को तोड़ते हुए ऑफिस के अंदर जा गिरी फ फॉरेन्सिक की टीम ने कांच की गोली को अपने कब्जे में ले लिया।

सेक्टर 14 में शोरूम नंबर 219 से किसी कर्मचारी ने कॉल की थी कि हमारे यहां पर गोली चली है पर जांच पर पता चला कि वह गोली नहीं बल्कि कांच की खेलने वाली गली थी जांच में पता चला है कि यह ऑफिस ई-कॉमर्स शॉपिंग ऑनलाइन का ऑफिस है।

यह पढ़ें:

फरीदाबाद में 'अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव' 17 से; 22 देश हिस्सा लेंगे, 4 दिन का आयोजन, DC ने कहा- सभी तैयारियां पूरी

आज हरियाणा बचाओ अभियान के सदस्यों ने हरियाणा की राजधानी और अलग उच्च न्यायालय के मुद्दे पर कालका में एक बैठक बुलाई

एक अंतर सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पुस्तक लॉन्च की गई घटना