Admission to 123 seats for Diploma/Certificate courses at AYUSH University,
BREAKING
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस चंडीगढ़ बुड़ैल जेल में कैदियों की लड़ाई; एक के सिर पर धारदार चीज से हमला, घटना से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने की कार्रवाई

आयुष विश्वविद्यालय में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स की 123 सीट पर एडमिशन, 6 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन

Admission to 123 seats for Diploma/Certificate: आयुष विश्वविद्यालय में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स की 123 सीट पर एडमिशन, 6 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन

Admission to 123 seats for Diploma/Certificate

Admission to 123 seats for Diploma/Certificate : श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में सत्र 2025-26 के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय की ओर से कुल 123 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।

डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स की कोऑर्डिनेटर प्रो. शुभा कौशल ने बताया कि कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान के मार्गदर्शन में एडमिशन प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से शुरू किया गया है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि डी-फार्मेसी (आयुर्वेद) की 63 सीट, डिप्लोमा इन पंचकर्म टेक्नीशियन कम थेरेपिस्ट कोर्स (DPTTC) की 20 सीट, पंचकर्म असिस्टेंट ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स (PATCC) 20 सीट और सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा साइंस (CCYS) की 20 सीट पर प्रवेश दिए जाएंगे।

डॉ. शुभा ने बताया कि पहली कटऑफ लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। चयनित विद्यार्थी 24 अक्टूबर को फीस जमा कर एडमिशन ले सकेंगे। इसके बाद यदि सीटें खाली रहती हैं तो 25 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी और 27 अक्टूबर को एडमिशन होंगे। उन्होंने कहा कि सभी कोर्स की पात्रता, फीस स्ट्रक्चर और अन्य विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।