Administrator visited night shelters
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

प्रशासक ने रैन बसेरों का दौरा किया, जरूरतमंदों को बांटे कंबल        

Purohit

Administrator visited night shelters

चंडीगढ़ ।    पंजाब के राज्यपाल और  यूटी के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बुधवार देर शाम अस्थाई रैन बसेरों का दौरा किया और वहां दी जाने वाली सुविधाओं और  स्वच्छता का जायजा लिया।

भ्रमण के दौरान प्रशासक ने इन रैन बसेरों में रह रहे लोगों को करीब 2000 कंबल भी बांटे। प्रशासक ने जीएमएसएच सेक्टर 16, पीजीआई, जीएमसीएच सेक्टर 32 और साईं मंदिर सेक्टर 29 के पास रैन बसेरों सहित पांच रैन बसेरों का दौरा किया।

यह भी पढ़ें: