Administration takes cognizance of Meham bus route: महम बस रूट पर प्रशासन का संज्ञान: बाईपास की बजाय अब बस स्टैंड से गुजरेंगी सभी बसें

महम बस रूट पर प्रशासन का संज्ञान: बाईपास की बजाय अब बस स्टैंड से गुजरेंगी सभी बसें

Administration takes cognizance of Meham bus route:

Administration takes cognizance of Meham bus route:

Administration takes cognizance of Meham bus route: महम में राज्य परिवहन की बसों के बाईपास से गुजरने के कारण नागरिकों को हो रही असुविधा पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया है। प्रशासन ने विभाग के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि बसें अब महम बस स्टैंड से होकर गुजरें।

जिला प्रशासन को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के बाद, उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देश पर परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार ने महम का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

महाप्रबंधक ने महम में कार्यरत कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए कि सभी परिवहन बसें महम बस स्टैंड से ही गुजरें। इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए, शिफ्ट के अनुसार दो चेकिंग दस्ते भी तैनात किए गए हैं।

बता दें कि राज्य परिवहन की बसों के महम बाईपास से जाने की वजह से नागरिकों को हो रही असुविधा पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विभाग के सभी कर्मचारियों को महम बस स्टैंड होकर बसों को निकालने के निर्देश दिए गए है।

जिला प्रशासन को नागरिकों से इस संदर्भ में शिकायतें प्राप्त हो रही थी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देश पर परिवहन महाप्रंधक विपिन कुमार ने महम का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने महम में कार्यरत कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए कि परिवहन की सभी बसों को महम बस स्टैंड होकर ही निकाला जाए और इसके लिए शिफ्ट अनुसार 2 चैकिंग दस्तों को भी तैनात किया गया है