रोडवेज ट्रेनिंग स्कूल में बच्चों से लेता था हाजरी के नाम पर पैसे, ACB ने किया गिरफ्तार
- By Gaurav --
- Saturday, 27 Sep, 2025

ACB arrested a man who took money from children
ACB arrested a man who took money from children: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में फरार कैथल के रोडवेज ड्राइवर जोरा सिंह को गिरफ्तार किया है। जोरा सिंह का साथी ड्राइवर हाकम सिंह 7 जुलाई को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
अंबाला एसीबी को एक युवक ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह हैवी लाइसेंस ट्रेनिंग के लिए कैथल के रोडवेज स्कूल में गया। जहां पर उसने 3540 रुपए की सरकारी फीस जमा करवाई। जिसके बाद बाद उसकी ट्रेनिंग के लिए हाकम सिंह व जोरा सिंह ड्राइवर की ड्यूटी लगाई गई है।
दोनों ड्राइवर इकट्ठे रहते हैं। जोरा सिंह व हाकम सिंह ने उसको कई बार कहा कि उसकी ट्रेनिंग ठीक से हो जाएगी। 2 जुलाई को उसने हाकम सिंह को फोन किया तो उसने कहा कि उन्हें 3 हजार रुपए दे और सेंटर पर केवल हाजिरी लगाकर चल जाए।
जोरा सिंह को 7 जुलाई काे उसने फोन किया तो जोरा सिंह ने उसे बताया कि वह मुरथल में 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए आया हुआ है। तुम 3 हजार रुपए नकद हाकम सिंह ड्राइवर को सौंप दो और उससे मेरी बात करवा दो। पीड़ित ने जैसे ही हाकम सिंह ड्राइवर को सौंपे तो एसीबी की टीम ने नकद रिश्वत लेते हुए वर्कशॉप सामान्य बस अड्डा कैथल से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया था।