Abhay Chautala will meet the Governor

किसानों के मुद्दें पर राज्यपाल से मिलेंगे अभय चौटाला: सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन

dfgm

Abhay Chautala will meet the Governor

Abhay Chautala will meet the Governor: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित इनेलो पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि हमने किसानों के खेतों में खड़े पानी की निकासी और जलभराव के कारण बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा न देने जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल से समय मांगा था क्योंकि सीएम को बार बार कहने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। पहले हमें आज के लिए 11 बजे का समय दिया गया था। कल फिर उन्होंने मैसेज कर कहा कि अभी समय नहीं मिल सकता है। किसानों की फसलें खराब हो गई हैं। उन्हें अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि विशेष गिरदावरी तक नहीं करवाई गई है। किसानों को भावांतर का पैसा नहीं मिल रहा। किसानों को खाद नहीं मिल रहा। खेतों में अभी तक पानी खड़ा है, अन्नदाता मर रहा है और सरकार उत्सव मनाने में व्यस्त है।

1 नवंबर से 3 नवंबर तक उत्सव मनाया जाएगा। हमने फैसला किया है कि हम 3 नवंबर को किसानों के साथ मिल कर जिन जिलों में जलभराव है और जिन जिलों में मंडियों में धान और बाजरे की खरीद नहीं हो रही और खाद नहीं मिल रहा वहां जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो बड़ा आंदोलन भी करेंगे। इस दौरान इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.एस चौधरी और शेर सिंह बडशामी, पूर्व डीजीपी एम.एस मलिक, संगठन सचिव उमेद लोहान, डबवाली से विधायक अदित्य देवीलाल और महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला मौजूद रहे।


अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से जिन 11 बीमारियों का इलाज होता था उनका इलाज अब सरकारी अस्पतालों में करवाने का फैसला कर दिया है। लेकिन सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं हैं। तो इलाज कैसे होगा। ये तो साफ है कि ये सब कुछ वोट लेने को लिए किया गया था।


अगर किसान के खेत में थोड़ी सी चिंगारी दिखाई देती है तो इन्हें सैटेलाइट से दिख जाता है लेकिन किसानों की लाखों एकड़ फसल खराब हो गई है वो इन्हें दिखाई नहीं देता। इस बार ने तो पंजाब में ज्यादा पराली जली न हरियाणा में। लेकिन दिल्ली सरकार के लोग अपनी असफलता छुपाने के लिए इस तरह की बात करते हैं। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के इस कृत्रिम बारिश करवाई लेकिन बारिश नहीं हुई। इन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री की छठ पूजा के लिए अलग से नकली घाट बना दिया। प्रधानमंत्री को बिहार चुनाव देख कर छठ पूजा की याद आ गईं।


अमरीका ने हमारे प्रदेश के 54 युवाओं को बेइज्जत कर के बेडिय़ां और हथकडिय़ां पहना कर डिपोर्ट कर के भेजा है। इन्हें यह दिखाई नहीं देता। जबकि श्रीलंका जैसे छोटे से देश ने अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देते हुए विमान को अपने देश में उतरने तक नहीं दिया।


रूस में पढ़ाई करने गए हमारे युवाओं को जबरदस्ती युद्ध में भेजा जा रहा है। जिसमें हमारे प्रदेश का एक युवा मारा गया जिसका पार्थिव शरीर आज भारत पहुंचेगा और एक गंभीर रूप से घायल है। लेकिन सरकार को यह भी दिखाई नहीं देता।


आईपीएस वाई पूरण कुमार मामले पर कहा कि यह बड़ा षड्यंत्र है इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए। और हाईकोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में होनी चाहिए। रोहतक मामले की जांच भी सीबीआई से होनी चाहिए।