Aaj ka Panchang
BREAKING
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा मणिपुर में CRPF बटालियन पर उग्रवादियों का हमला; इतने जवान हुए शहीद, घात लगाए बैठे थे, राज्य में नहीं थम रही हिंसा

Aaj ka Panchang,19 February 2023: देखें शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

Panchang2

Aaj ka Panchang,19 February 2023:

Aaj ka Panchang : आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और रविवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज शाम 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर बाद 3 बजकर 20 मिनट तक वरीयान योग रहेगा, साथ ही आज शाम 4 बजकर 18 मिनट से कल दोपहर पहले 11 बजकर 46 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 2 बजकर 44 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज पंचक शुरू है और आज सूर्य शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। 

शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि - आज शाम 4 बजकर 18 मिनट तक

वरीयान योग -  आज दोपहर बाद 3 बजकर 20 मिनट तक

यायीजय योग  - आज शाम 4 बजकर 18 मिनट से कल दोपहर पहले 11 बजकर 46 मिनट तक

श्रवण नक्षत्र - आज दोपहर 2 बजकर 44 मिनट तक 

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 06:56 बजे 

सूर्यास्त- शाम 6: 13 बजे

यह पढ़ें:

Aaj ka Panchang,17 February 2023: देखें आज कब रहेगा शुभ-अशुभ मुहूर्त और गोधिली बेला

यह पढ़ें:

Aaj ka Panchang,16 February 2023: गुरुवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय