Aaj ka Panchang 18 October 2023: मां कूष्मांडा की पूजा के दिन बन रहे हैं ये शुभ योग, पढ़िए आज का पंचांग

Aaj ka Panchang 18 October 2023: मां कूष्मांडा की पूजा के दिन बन रहे हैं ये शुभ योग, पढ़िए आज का पंचांग

Aaj ka Panchang 18 October 2023

Aaj ka Panchang 18 October 2023

Aaj ka Panchang 18 October 2023: हिंदू कैलेंडर में पंचांग एक जरूरी हिस्सा होता है. यह महीने की तीस तिथियों और पांच अंगों (वार, योग, तिथि, नक्षत्र और करण) से मिलकर बनता है. दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्रदान करता है. आइये जानते हैं 18 अक्टूबर 2023 का पंचाग... 

सूर्योदय- 06:23 एएम
सूर्यास्त- 05:49 पीएम

वार- बुधवार
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि- चतुर्थी, 01:12 एएम, अक्टूबर 19 तक
नक्षत्र- अनुराधा, 09:01 पीएम तक 
योग- आयुष्मान् - 08:19 एएम तक
करण- वणिज, 01:22 पीएम तक 
द्वितीय करण- विष्टि, 01:12 एएम, अक्टूबर 19 तक

अशुभ मुहूर्त 
दुष्टमुहूर्त 11:43:18 से 12:29:01 तक
कुलिक 11:43:18 से 12:29:01 तक
कंटक 16:17:33 से 17:03:15 तक
राहु काल 12:06:10 से 13:31:51 तक
कालवेला / अर्द्धयाम 07:09:04 से 07:54:46 तक
यमघण्ट 08:40:29 से 09:26:11 तक
यमगण्ड 07:49:04 से 09:14:46 तक
गुलिक काल 10:40:28 से 12:06:10 तक

शुभ मुहूर्त
अभिजीत: कोई नहीं

ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से किसी महीने में 31 और किसी महीने में 1 दिन होते हैं. अगर हम हिंदू कैलेंडर की बात करें तो उसके हिसाब से हर माह में 1 दिन ही होते हैं, जिन्हें तिथि कहा जाता है. ये तिथियां दो पक्षों में होती हैं. इनमें से एक पक्ष को शुक्ल और एक पक्ष को कृष्ण कहा जाता है. ये 15-15 दिन के होते हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से इन तिथियों को प्रतिप्रदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी और एक पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या और दूसरे पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है. इन्हीं सब के आधार पर पंचांग बनता है. 

यह पढ़ें:

मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना से वीरता-निर्भयता  के साथ ही सौम्यता की होती है वृद्धि 

Aaj ka Panchang 17 Oct 2023: आज नवरात्रि के तीसरे दिन बन रहा है 'आयुष्मान' योग, पढ़िए दैनिक पंचांग और राहुकाल

मां दुर्गा का तीसरा स्वरूप मां चंद्रघंटा की आराधना से वीरता-निर्भयता  के साथ ही सौम्यता की होती है वृद्धि