देव भूमि दानपुर घाटी वेलफेयर सोसाइटी चंडीगढ़ की बैठक हुई

देव भूमि दानपुर घाटी वेलफेयर सोसाइटी चंडीगढ़ की बैठक हुई

A meeting of Dev Bhoomi Danpur Valley Welfare Society

A meeting of Dev Bhoomi Danpur Valley Welfare Society

 देवभूमि दानपुर घाटी वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) चंडीगढ़ के कार्यकारिणीय सदस्यों की बैठक सैक्टर 16  में  संपन्न की गई जिसमें उपस्थित उत्तरायणी मेले के अध्यक्ष कुंदन सिंह कोरंगा ,  महासचिव दान सिंह गढिया सांस्कतिक निर्देशक  आनंद कोरंगा , मुख्य निर्देशक  चंचल सिंह कपकोटी , सभा के प्रधान  दर्शन सिंह कोरंगा ,  नंदन सिंह ,हरीश चंद्र कोरंगा , सुरेन्द्र सिंह कोरंगा , रमेश सिंह ,  विशाल कोरंगा , आर. के. आदि सदस्य गण मौजूद रहे । सभा के मिडिया प्रभारी शशी प्रकाश पांण्डे ने बताया कि अगामी 2026 मै उत्तरायणी महोत्सव को सर्व सहमति से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है सभा के महासचिव दान  सिंह गढिया द्वारा आए हुए सभी कार्यकरणी पदाधिकारी व सदस्यों का अभार वयक्त किया गया।