जीरकपुर में एक दर्जन लोगों ने घर पर ईंट पत्थरों से किया हमला

जीरकपुर में एक दर्जन लोगों ने घर पर ईंट पत्थरों से किया हमला

Attacked the House

Attacked the House

जीरकपुर । (राजेश गर्ग): Attacked the House: पभात क्षेत्र में स्थित पाम इंकलेव में बीती रात करीब ढाई बजे कुछ लोगों ने घर पर इंट पत्थरों से हमला कर दिया और घर के शीशे तोड़ दिए। घर के मालिकों ने छत पर चढ़कर देखा और पुलिस हेल्प लाइन पर शिकायत की तो हमलावार मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत थाना जीरकपुर में दर्ज करवा दी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले सबंधी जानकारी देते हुए अभिषेक पुत्र राम कुमार ने बताया की बीती रात 2 बजकर 50 मिनट पर अचानक उनके घर पर कुछ लोगों में हमला कर दिया और उनके घर के शीशे तोड़ दिए। शीशे टूटने की आवाज सुन कर जैसे ही वह अपने माता पिता के साथ घर की छत पर चढ़े तो देखा उसके सुसराल वाले नीचे खड़े गाली गलोच और इंट पत्थरों से हमला रहे थे। हमले के दौरान उनके घर के शीशे टूट गए। हमलावरों ने घर के मेन गेट तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह उनसे नही टुटा। इस दौरान उन्होंने छत पर से ही पुलिस हेल्प लाइन को शिकायत कर दी थी, लेकिन पुलिस के आने से पहले वह लोग फरार हो गए थे।

 शिकायकर्ता अभिषेक ने बताया कि राखी वाले दिन वह अपने ससुराल होशियारपुर अपनी पत्नी व 6 माह की बेटी को लेने के लिए गया था लेकिन वहां पर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद वह घर आ गया। बीती रात उसके ससुराल पक्ष से करीब एक दर्जन लोग चार गाड़ियों में सवार होकर आए और उनके घर पर हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उन्होंने बताया की छत से उन्होंने देखा कि उनका ससूर जतिंदर, साला मोहित, विजय ऊर्फ पाली व अजय, जतिंदर के बड़े भाई के लडके और जतिंदर का साला साहिल उनकी एम जी हैकटर गाड़ी में आए थे और एक स्कोरपियों व दो अन्य गाड़ीयां भी थी। जिनकी शिकायत थाना जीरकपुर में दर्ज करवा दी गई है। मामले सबंधी जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि बीती रात अभिशेक के घर पर हुए हमले की शिकायत हमने लिख ली है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह पढ़ें:

पी.एस.पी.सी.एल द्वारा 9 सितम्बर को रिकॉर्ड 3427 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई-हरभजन सिंह ई.टी.ओ

हो जाइए सावधान! अब सड़कों पर चेहरा ढक कर वाहन चलाना पड़ेगा महंगा, धारा 188 के तहत होगी कार्यवाही

नाबालिग स्कार्पियो चालक ने पैदल जा रही महिला को मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल