यूपी में एक दर्जन बड़े आईएएस अफसरों के तबादले, दिव्‍या मित्‍तल बनीं बस्‍ती की डीएम, देखें किसको मिला कौन सा जिला

यूपी में एक दर्जन बड़े आईएएस अफसरों के तबादले, दिव्‍या मित्‍तल बनीं बस्‍ती की डीएम, देखें किसको मिला कौन सा जिला

UP IAS Transfer List

UP IAS Transfer List

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों को तबादले कर दिए गए. तबादलों की सूचना शुक्रवार शाम को जारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार 2012 बैच के आईएएस ऑफिसर उमेश मिश्र जो कि बिजनौर के डीएम थे, उन्हें अब कुशीनगर का डीएम बनाया गया है. 2015 बैच के आईएएस ऑफिसर महेंद्र सिंह तंवर जो कि गोरखपुर प्राधिकरण के VC पद पर तैनात थे, उन्हें अब संतकबीर नगर का डीएम बनाया गया है.

इसके साथ ही 2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल जो की मिर्जापुर की डीएम थीं, उन्हें अब बस्ती का डीएम बनाया गया है. 2012 बैच के आईएएस ऑफिसर अंकित अग्रवाल जो कि एटा के डीएम थे, उन्हें अब रामपुर का डीएम बनाया गया है. वहीं, 2014 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम रंजन सिंह को एटा का डीएम बनाया गया है. इसके पहले वह BIDA के CEO पद पर तैनात थे.

आलोक सिंह बने कानपुर देहात के डीएम (Alok Singh becomes DM of Kanpur Dehat)

2014 बैच के आईएएस अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का DM बनाया गया है. 2013 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक सिंह जो कि ललितपुर के डीएम थे. उन्हें कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है.

14 IPS अफसरों का हुआ था तबादला (14 IPS officers were transferred)

बता दें कि पिछले जुलाई महीने के अंतिम दिनों में उत्तर प्रदेश के 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया था. इन तबादलों में बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया था. उनकी जगह पर सीतापुर के एसपी सुशील घुले चंद्रभान को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है. प्रभाकर को बरेली के एसएसपी पद से हटा कर 32वीं पीएसी भेजा गया है. 14 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद प्रभाकर चौधरी का नाम मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा था.

यह पढ़ें:

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की गोली मारकर हत्‍या, बेटे का दोस्त था

कंटेनर ने कार को 2 किमी घसीटा, VIDEO: अंदर बैठे 4 लोग चीखते-चिल्लाते रहे, रोकने के लिए किया पथराव; पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका

बस्ती में सपा नेता धीरसेन निषाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने लगाया है रेप का आरोप