Truck crushed women in Haryana
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

हरियाणा में हादसे का भयानक मंजर, किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को बेकाबू ट्रक ने कुचला

Truck crushed women in Haryana

Truck crushed women in Haryana

हरियाणा से सुबह-सुबह एक बड़ी बुरी खबर सामने आई| खबर एक भयानक हादसे की| जिसमें तीन महिलाओं की बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हो गई| दरअसल, हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके में यह भयानक हादसा देखने को मिला| जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक बेकाबू होकर कुछ महिलाओं को अपनी चपेट लेते हुए कुचल डाला| बताया जाता है कि, करीब 6 महिलायें ट्रक की चपेट में आईं| इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल पहुंचते ही सांसे टूट गईं| जबकि करीब तीन ही महिलायें घायल हैं| ये सभी महिलायें किसान आंदोलन से जुड़ी बताई जा रही हैं|

डिवाइडर पर चढ़कर ट्रक ने कुचला.....

मिली जानकारी के अनुसार, ये महिलायें डिवाइडर पर मौजूद थीं और कहीं जाने के लिए सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहीं थीं| इन्हें क्या पता था कि दूसरी ओर मौत इनका इंतजार कर रही है| महिलाओं को कोई सवारी गाड़ी मिलती इससे पहले एक तेज रफ्तार ट्रक इनकी ओर बेकाबू होकर चला आया और सीधा इनपर चढ़ गया और बुरी तरह से कुचल डाला| इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया| सूचना पुलिस के पास पहुंची| इधर, महिलाओं को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो महिलाओं की मौत मौके पर ही हो चुकी थी| जबकि एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई| वहीं, अन्य तीन महिलाओं को घायल अवस्था में इलाज शुरू किया गया|

फिलहाल, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है| एसपी झज्जर वसीम अकरम का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है| मरने वाली महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली बताई जाती हैं|

हाल ही में हुआ था इससे भयंकर हादसा ...

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके में ही हाल ही में एक भयंकर हादसा हुआ था| KMP एक्सप्रेसवे पर 11 लोगों से भरी एक टैक्सी को एक ट्रक ने पीछे से कुचल दिया था| जिसमें 8 लोगों की मौत हुई थी|