पुलिस ने नववर्ष की संध्या पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते कई वाहन चालकों के चालान काटे।
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

पुलिस ने नववर्ष की संध्या पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते कई वाहन चालकों के चालान काटे।

पुलिस ने नववर्ष की संध्या पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते कई वाहन चालकों के चालान काटे।

पुलिस ने नववर्ष की संध्या पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते कई वाहन चालकों के चालान काटे।

चंडीगढ़। पुलिस ने नववर्ष की संध्या कर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने के चलते कई वाहन चालकों के चालान काटे शुक्रवार  रात के समय  पुलिस ने  शहर में नाकाबंदी कर दी थी। इसके अलावा पुलिस ने देर रात 2 बजे तक चैकिंग की। और इसी दौरान ट्रैफिक नियम की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कुल 804 चालान काटे। इन चालानों में 140 रांग पार्किग, हाईबीम के 215, जिग जैग ड्राइविंग के 69,  बिना सीट बेल्ट के 52, नंबर प्लेट पर साफ नंबर न दिखाई देने के 40, वन वे एंट्री, नो एंट्री, रोड साइन स्टॉप की उल्ंलघना  करने के 55,  स्टॉपिंग ऑन रोड के 35, ड्राइवर बिना सीट बेल्ट के 34, डेंजरस ड्राइविंग के 28, डेंजरस यू-टर्न के 22, बिना हैल्मेट के 18, वाहन पर पीछे बेठे बिना हेलमेट के 18, रेफ्यूजल बॉय टीएसआर ड्राइवर के 12, बिना लाइसेंस के 9, विभान तरह के ‘लॉगो’ लगाने के 9, एस्पायर्ड थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के 7, बिना आर.सी के 7, वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने के 7, टू-व्हीलर पर ट्रिप्पल राइडिंग के 4, रेड लाइट जंप के 12, रांग स्टॉपिंग ऑन येलो बॉक्स मार्कड ऑन रोड के 3, नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन में सीटिंग कैपेसिटी ज्यादा के 5, पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुकने के 2, प्रेशर हॉर्न के 2, जेबरा क्रॉसिंग के 3, पैदल जाने वाली क्रॉसिंग के नियम तोड़ने के 2, वाहन चलाते समय सिग्रेट पीने के 3, रांग साइड-डेंजरस ड्राइविंग के 3, मॉडीफाई सिलेंसर व बुलेट के पटाखे मारने का एक , ब्लैक फिल्म के 3, रांग पार्किग व्हील लॉक क्लैंप के 2, एयर पॉल्यूशन की पालना न करने का एक, प्रतिबंधित रेड ब्लयू लाइट, फॉग लाइट के 3, अन्य वाहनों की बिना आर.सी का एक, नियम के हिसाब से नंबर प्लेट न लगाने के दो, पुलिस के आदेशों की पालना न करने का एक, साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाने के 22 शामिल हैं। कुल  मिलाकर पुलिस ने कुल 804 चालान काटें हैं।