PETA India Tweet Viral

शादी में दूल्हा न हो घोड़ी पर सवार... इस एक ट्वीट से भारत में बवाल

PETA India said using horses at wedding ceremonies is ABUSIVE and CRUEL

PETA India Tweet Viral

PETA India Tweet Viral : शादी में आपने देखा होगा कि दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के दर पर पहुंचता है, इसे शादी की एक रस्म का हिस्सा माना जाता है| लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि शादी में दूल्हा घोड़ी पर सवार न हुआ करे| दरअसल, पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग यानि एक पशु-अधिकार संगठन (PETA India) का एक ट्वीट इस समय बेहद ज्यादा चर्चा में है और सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाते हुए जमकर वायरल हो रहा है|

इसी ट्वीट में यह बात कही गई है कि शादी समारोहों में घोड़ी का उपयोग करना अपमानजनक और क्रूर है। (PETA India) ने ये ट्वीट तो कर दिया लेकिन यह नहीं सोचा कि वह अपने इस ट्वीट पर किस प्रकार से घिर सकता है और ऐसा ही हुआ| (PETA India) का यह ट्वीट जैसे ही लोगों के सामने आया| लोगों ने (PETA India) को निशाने पर लेना शुरू कर दिया| लोग (PETA India) को तरह-तरह की बातें कहने लगे| किसी ने पेटा की मान्यता रद्द करने की मांग की है तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पेटा को बकरीद पर कटने वाले बकरे नहीं दिखते क्या?

पहले आप पेटा का ट्वीट देखिए ......

पेटा यानी पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA India) के ट्विटर हैंडल पर सोमवार को शाम करीब 7 बजे इस प्रकार का ट्वीट किया....


अब लोगों की प्रतिक्रिया पढ़िए .....