Liquor, liquor and liquor, liquor is being recovered continuously in Bihar

शराब, शराब और शराब, बिहार में लगातार हो रही है शराब की बरामदगी

शराब, शराब और शराब, बिहार में लगातार हो रही है शराब की बरामदगी

Liquor, liquor and liquor, liquor is being recovered continuously in Bihar

कबाड़ से भड़े ट्रक से लाखों की शराब की बोतलें बरामद

liquor is being recovered continuously in Bihar: सारण (बिहार) : जिले के मुफ्फसिल थाना के लाल बाजार के पास वाहन चेकिंग के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें कबाड़ लदा हुआ था। जब कबाड़ के भीतर गहराई से जाँच की गई तो कबाड़ के नीचे से लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया और उसे लेकर मुफ्फसिल थाना आयी। गौरतलब है कि शराब के अवैद्य कारोबारियों के लिए यह इलाका सेफ जोन बनता जा रहा है।

छपरा का मशरक, पानापुर, मांझी और सारण के पूरे इलाके में शराब कारोबारियों की बल्ले-बल्ले है। तभी तो आए दिन शराब की छोटी से लेकर बड़ी खेप, सारण पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा पकड़ी जा रही है। पुलिस ने ट्रक के ड्राईवर और खलासी को गिरफ्तार किया है लेकिन शराब कारोबारी का कोई अता-पता नहीं है। ट्रक ड्राइवर के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रक झारखंड के रांची से गोहाटी ले जाना था। मुझे मोबाइल पर लोकेशन मिलता था और मैं गाड़ी चला रहा था। आश्चर्य की बात है कि रांची से गोहाटी जाने के क्रम में, आखिर छपरा कैसे पहुँची ट्रक ? अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस को इस मामले कौन-कौन से सुराग मिलते हैं।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना के एसएचओ नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर-गाजीपुर एनएच-19 पर वाहन चेकिंग का जाल बिछाया गया। जहाँ UP36T 3644 नंबर की एक ट्रक से प्लाई और रद्दी कार्टून के नीचे छिपाकर रखे गये लगभग 600 कार्टून में 5 हजार लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। मौके पर ही, ट्रक ड्राईवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नीरज मिश्रा के नेतृत्व में पी.एस.आई बाजीगर, ए.एस. आई. विवेकानंद त्रिपाठी और सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान ने मिलकर शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।