Kangana Ranaut stopped by protesters in Punjab

कंगना रनौत पर खबर: लिंचिंग हो जाती.. वो तो पुलिस थी, पंजाब में प्रदर्शनकारियों के बीच फंसी तो बोलीं

Kangana Ranaut stopped by protesters in Punjab

Kangana Ranaut stopped by protesters in Punjab

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुखर बयान उन्हें विवादों में लाकर खड़ा कर देते हैं| दरअसल, कई लोगों को कंगना की बयानबाजी कतई पसंद नहीं आती और फिर वह कंगना का जमकर विरोध करते हैं, उन्हें उल्टा-सीधा कहते हैं| ध्यान रहे कि अभी हाल ही में कंगना ने मनाली पुलिस में जान से मारने की धमकी देने वाली शिकायत दर्ज करवाई थी| कंगना ने बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस प्रकार की धमकी मिली है| बरहाल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़ी अब जो खबर सामने आई है, उसमें वह पंजाब में प्रदर्शनकारियों के बीच फंस गईं| 

मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जब पंजाब के रोपड़ के पास से गुजर रही थीं तो इस बीच प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें रोका गया| उनकी कार प्रदर्शनकारियों द्वारा आगे नहीं बढ़ने दी गई और कंगना का विरोध किया गया| हालांकि, इस बीच पंजाब पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाले रखा और कंगना को सुरक्षित प्रदर्शनकारियों के बीच से रफा कर दिया|

कंगना रनौत बोलीं- लिंचिंग हो जाती....

प्रदर्शनकारियों के बीच से निकलने के बाद कंगना रनौत ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए कहा कि मेरे शुभ चिंतक मेरी चिंता न करें, मैं अब सुरक्षित आगे बढ़ चुकी हूं| कंगना ने इस बीच उनका धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस स्थिति से सुरक्षित बाहर निकाला| कंगना ने खासतौर से पंजाब पुलिस और CRPF का आभार जताया| इसके आगे फिर कंगना अपने विरोधियों पर हमला बोलते नजर आईं| कंगना ने कहा कि बहुत से लोग मुझे लेकर राजनीति कर रहे हैं और उसी राजनीति का नतीजा है कि यहां यह ऐसी स्थिति मेरे साथ बनी| कंगना ने कहा कि अगर मौके पर पुलिस न हो खुलेआम लिंचिंग हो जाए| यानि कंगना के कहने का मतलब था कि अगर पुलिस कर्मी यहां मौजूद नहीं होते तो उनके साथ लिंचिंग हो जाती| कंगना ने आगे कहा कि उन्हें ऐसे लोगों पर शर्म आती है|

 

वीडियो लिंक -  https://fb.watch/9FOS4RE1kF/

https://fb.watch/9FO_44vNpv/