Girl becomes millionaire after getting corona vaccine

गजब हो गया! कोरोना वैक्सीन ने युवती को बना दिया करोड़पति, पूरा मसला कुछ ऐसा है

Girl becomes millionaire after getting corona vaccine

Girl becomes millionaire after getting corona vaccine

कोरोना वायरस, इससे दुनिया अब खौफ खाती है और खाये भी क्यों न... ये जिंदगी जो निगल लेता है| बरहाल, एक लम्बा समय बीत गया है और कोरोना अभी भी हम सबके बीच अपनी मौजूदगी छोड़े हुए है| हां, राहत की बात यह जरूर है कि अब कोरोना का प्रभाव कम हो गया है| लोग संक्रमित भी कम हो रहे हैं और मर भी कम रहे हैं| वहीं, कोरोना की इस कड़ी में एक नाम आता है कोरोना वैक्सीन का| कोरोना के प्रभाव को कम करने में यह एक बेहद प्रभावी कड़ी है| भारत समेत पूरी दुनिया में अब बड़े पैमाने तक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है और अभी भी यह सिलसिला जारी है| लेकिन इस बीच एक यह तस्वीर भी सामने आती है कि बहुत से लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं| इनमें से कुछ में तरह-तरह का डर है और कुछ सोचते हैं छोड़ो... लगवा ही लेंगे| जहां लोगों में इसी स्थिति को देखते हुए और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लग सके, इसके लिए तरह-तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वैक्सीन के एक ऐसी ही अभियान ने एक युवती को करोड़पति बना दिया|

फिलहाल, जहां करोड़पति बनाने वाले इस कोरोना वैक्सीन अभियान की चर्चा हो ही रही थी, अब उससे ज्यादा उस युवती की चर्चा है जो इस अभियान में हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाने के बाद करोड़पति बन गई है| तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला आस्ट्रेलिया का बताया जाता है| बताया जाता है कि, यहां एक कोरोना वैक्सीन अभियान में हिस्सा लेकर कोरोना टीका लगवाने के बाद एक युवती 7 करोड़ की मालिक बन गई है|

रिपोर्ट में बताया गया है कि आस्ट्रेलिया की सरकार ने लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक खास अभियान की शुरुवात की थी| यह अभियान एक लॉटरी सिस्टम की तरह था| इस अभियान में जितने भी लोग हिस्सा ले रहे थे उनके रजिस्ट्रेशन नंबर पर इनाम की घोषणा की जानी थी| कई सारे रजिस्ट्रेशन नंबरों में किसी एक को 7 करोड़ रुपये का इनाम मिलना था| वहीं, जब सारे रजिस्ट्रेशन नंबरों में इनाम के लिए किसी एक रजिस्ट्रेशन नंबर का चुनाव किया गया तो इस युवती का रजिस्ट्रेशन नंबर इनाम जीत गया|

युवती का नाम जोआने ....

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती का नाम जोआने बताया जाता है| जोआने खुद सोच भी नहीं सकती थी कि वह एक वैक्सीनेशन से करोड़पति बन सकती है| जोआने के अनुसार, यह सब सपने जैसा ही है| कोरोना वैक्सीन अब सच में उसकी जिंदगी के लिए संजीवनी बन गई है|