प्रेमानंद महाराज पर मथुरा पुलिस ने जारी की चेतावनी; अब अगर इस तरह की सूचना फैलाई तो होगी कानूनी कार्रवाई, इसलिए सावधान

Premananda Maharaj Health Rumours Mathura Police Warns For Action
Premananda Maharaj Rumours: वृंदावन के विश्वविख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनी खराब हैं और हाल ही में उनकी रोजाना सुबह 4 बजे होने वाली पैदल यात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं जब पदयात्रा रोकने के पीछे उनके स्वास्थ्य का हवाला दिया गया तो तमाम ऐसी खबरें सामने आने लगीं। जिनमें यह कहा गया कि प्रेमानंद महाराज की हालत बेहद नाजुक है और वह तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और उनका रोजाना डायलिसिस हो रहा है।
इधर ऐसी खबरें सुनते ही तमाम श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और वह शोक में आ गए। कई श्रद्धालुओं ने तो वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज की जानकारी लेने की कोशिश भी की। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया और कुछ न्यूज प्लेटफार्म पर प्रेमानंद महाराज के अस्वस्थ और गंभीर होने की खबरों का दौर लगातार जारी रहा। प्रेमानंद महाराज के कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हुए। जिनमें उनकी हालत ठीक नहीं दिखी। अंतता प्रेमानंद महाराज पर ऐसी खबरों के बीच श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की ओर से आधिकारिक तौर पर सूचना जारी की गई कि प्रेमानंद जी महाराज का स्वास्थ्य ठीक है और वह केवल पदयात्रा को छोड़कर अपनी दिनचर्या पहले की तरह ही कर रहे हैं।
प्रेमानंद महाराज पर मथुरा पुलिस ने जारी की चेतावनी
वहीं प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती अफवाहों के बीच अब मथुरा पुलिस भी एक्शन में आ गई है। मथुरा पुलिस ने प्रेमानंद महाराज के बारे गलत और भ्रामक सूचना फैलाने वालों को चेतावनी दी है कि ऐसा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मथुरा पुलिस ने सोशल मीडिया एक पोस्ट कर लिखा, 'अवगत कराना हैं कि परम पूज्य संत श्री प्रेमानंद महाराज जी पूर्णत: स्वस्थ हैं। कृपया झूठी व निराधार अफवाह न फैलायें अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।'' यानि अगर कोई उनकी सेहत को लेकर गलत अफवाह फैलाएगा तो उस पर कार्रवाई होगी।
***********खंडन*****************
अवगत कराना हैं कि परम पूज्य संत श्री प्रेमानंद महाराज जी पूर्णत: स्वस्थ हैं । कृपया झूठी व निराधार अफवाह न फैलायें अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।@uppolice
@igrangeagra
@zoneagra pic.twitter.com/PQj0q7Mm3y
प्रेमानंद जी महाराज की दोनो किडनी खराब
राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज के बारे में लोग ताज्जुब खाते हैं। बीते 17-18 सालों से महाराज जी की दोनो किडनी खराब हैं। लेकिन फिर भी महाराज जी के जीवंत और अद्भुत स्वरूप को देखा जा सकता है। दोनो किडनी खराब होने के बाद भी उनके चेहरे का तेज देखते ही बनता है। आज घर-घर प्रेमानंद जी महाराज को सुना जा रहा है और उनके बारे में चर्चा की जा रही है। लोग यह कहने पर मजबूर हैं कि आज के समय में अगर कोई असली संत है तो वह प्रेमानंद जी महाराज हैं।
प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) सीधी और स्पष्ट बात बोलते हैं। चाहें भले ही वह लोगों को कड़वी लगे। महाराज जी के प्रवचनों ने आज पूरे देश और दुनिया में एक नई लहर सी ला दी है। क्या युवा और क्या बड़े सब प्रेमानंद जी महाराज को सुनना चाह रहे हैं, उनके दर्शन करना चाह रहे हैं। प्रेमानंद जी महाराज के मुखमंडल से निकला एक-एक शब्द लोगों को आकर्षित कर रहा है और उनमें अच्छे बदलाव की भावना को जाग्रत कर रहा है।
प्रेमानंद महाराज का पूरा नाम क्या?
प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) का पूरा नाम प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज है। उनका जन्म कानपुर के एक गांव में हुआ था। प्रेमानंद महाराज 13 साल की उम्र में ही रात 3 बजे घर से संन्यास के रास्ते में चलने के लिए भाग आए थे। उस समय वह कक्षा 9 में पढ़ते थे। इसके बाद वह कभी घर नहीं लौटें और अपना पूरा जीवन भगवान को समर्पित कर दिया। उन्होंने शुरुवात में संन्यास के कई साल भगवान शिव में लीन होकर काशी में बिताए। इसके बाद वह वृंदावन आ गए और राधारानी के परम भक्त हो गए।
पुराने दिनों में काशी के घाट पर प्रेमानंद महाराज