हरियाणा IPS सुसाइड केस में सीधे CM की एंट्री; Y पूरन कुमार की IAS पत्नी से मिले नायब सैनी, 2 पन्नों का ये नोट सौंपा गया

Haryana Senior IPS Y Puran Kumar Suicide Case CM Nayab Saini Update

Haryana Senior IPS Y Puran Kumar Suicide Case CM Nayab Saini Update

IPS Y Puran Kumar Suicide: हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में अब सीधे सीएम नायब सैनी की एंट्री हो गई है। जापान दौरे से लौटते ही सीएम सैनी आज चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पहुंचे। जहां उन्होंने अमनीत कुमार सहित अन्य परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और साथ ही आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा कि जो भी हुआ वो बेहद दुखद है।

 

अमनीत कुमार ने CM को 2 पन्नों का नोट सौंपा

बताया जा रहा है कि सीएम करीब 40 मिनट से ज्यादा समय तक अमनीत कुमार के आवास पर रुके और इस बीच उनके साथ इस केस पर अलग से मीटिंग भी की। इस मुलाकात के दौरान Y पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने सीएम सैनी को 2 पन्नों का एक नोट भी सौंपा। जिसमें सुसाइड नोट में Y पूरन कुमार द्वारा आरोपी बनाए गए हरियाणा ब्यूरोक्रेशी के सीनियर अफसरों पर FIR दर्ज करने और उन्हें सस्पेंड कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इसके साथ ही IAS अमनीत पी कुमार ने परिवार के लिए आजीवन सुरक्षा की भी मांग की है। क्योंकि इस केस में हरियाणा के हाई रैंकिंग अफसर शामिल हैं।

Haryana Senior IPS Y Puran Kumar Suicide Case CM Nayab Saini Update

 

CM सैनी ने कार्रवाई का भरोसा दिया

आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार को सीएम सैनी की तरफ से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पोस्टमॉर्टम पर फैसला नहीं हो पाया है। IAS अमनीत पी कुमार का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद ही वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि, सीएम सैनी के साथ अमनीत पी कुमार के आवास पर हरियाणा मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सीपीएस खुल्लर समेत अन्य उच्च प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

सेक्टर-11 पुलिस थाने में शिकायत दी

सुसाइड के बाद आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सेक्टर-11 स्थित आवास से 8 पन्नों का फाइनल नोट मिला था। चंडीगढ़ पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने कई सबूत एकत्रित किए हैं। वहीं जापान से लौटते ही आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने थाना 11 पुलिस को 4 पन्नों की शिकायत दी है। लेकिन अमनीत पी कुमार का आरोप है कि सुसाइड नोट मिलने और शिकायत देने के बावजूद आरोपी अधिकारियों पर एफ़आईआर दर्ज कर कार्रवाई नहीं की जा रही। अमनीत कुमार का कहना है कि आरोपी अधिकारियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो ये बचने के लिए सबूतों को मिटा और जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

Haryana Senior IPS Y Puran Kumar Suicide Case CM Nayab Saini Update

 

मेरे पति को प्रताड़ित और अपमानित किया

वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार का कहना है कि हरियाणा के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने मेरे पति को न सिर्फ मानसिक प्रताड़ित किया बल्कि अनुसूचित जाति से आने के चलते सार्वजनिक और जातिगत रूप से अपमानित भी किया। उन्होंने अपनी पुलिस सेवा में हमेशा ईमानदारी और निष्ठा से काम किया और खुद को बेदाग रखा। लेकिन उन्हें साजिश रचकर झूठे केसों में फंसाने की कोशिश की गई। अमनीत पी कुमार ने कहा कि मेरे पति को मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। एक पत्नी के रूप में मेरी आत्मा न्याय के लिए रो रही है। मेरे पति और हमारे परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

Haryana Senior IPS Y Puran Kumar Suicide Case CM Nayab Saini Update

 

वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को सुसाइड किया

आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार (Haryana IPS Y Puran Kumar) ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास सुसाइड किया था। IPS वाई पूरन कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं उन्होंने जब यह कदम उठाया तो उस समय में घर में पत्नी की मौजूदगी नहीं थी. दरअसल, वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार उस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुईं थीं। ADGP रैंक के एक अफसर द्वारा यह कदम उठाए जाने पर चंडीगढ़ पुलिस से लेकर हरियाणा अफसरशाही तक हड़कंप मच गया था।

2001 बैच के IPS अफसर थे वाई पूरन कुमार

वाई पूरन कुमार हरियाणा कैडर 2001 बैच के सीनियर IPS अफसर थे। पिछले महीने ही उन्हें ADGP रोहतक रेंज से ट्रांसफर कर IG पीटीसी सुनारिया (रोहतक) नियुक्त किया गया था। वाई पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के IG भी रहे हैं। वह IG HAP मधुबन और IG होम गार्ड्स भी रहे। मसलन वाई पूरन कुमार ने अपने आईपीएस करियर में हरियाणा पुलिस के कई अहम और बड़े पदों पर काम किया। हालांकि, इस दौरान वह (IPS Y Puran Kumar) कुछ विवादों को लेकर हरियाणा की अफसरशाही में काफी चर्चा में बने रहे।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी