प्लाट के जाली कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने के आरोप में छह के खिलाफ मामला दर्ज
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

प्लाट के जाली कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने के आरोप में छह के खिलाफ मामला दर्ज

प्लाट के जाली कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने के आरोप में छह के खिलाफ मामला दर्ज

प्लाट के जाली कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने के आरोप में छह के खिलाफ मामला दर्ज

डेराबस्सी,  ज़ीरकपुर स्थित एक कर्नल की ज़मीन के प्लाट के जाली कागज़ात तैयार करके बेचने वाले 6 लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज़ किया है। यह मामला करीब 8 साल पुराना है जिसकी पुलिस ने लम्बी जांच के बाद कार्रवाई की। आरोपियों में सुरिन्दर सिंह पुत्र पाल सिंह, सुरिन्दर सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी गाँव लोहगढ जीरकपुर, हरी चंद शर्मा पुत्र बनारसी दास, मुनीश देव पुत्र हरी चंद हाल निवासी आस्था इन्कलेव 1 मंडी खरड़, भीमसेन  पुत्र बचन लाल, सोनीं कुमारी पत्नी भीमसेन निवासी जनरल इन्नकलेव 1 ज़ीरकपुर के नाम शामिल हैं। फ़िलहाल सभी दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 
मामले की जानकारी देते कर्नल नवजोत सिंह निवासी मोहाली ने बताया कि उसका ज़ीरकपुर में प्लाट है। जिस के उक्त लोगों ने जाली कागज़ात तैयार करके इस की रजिस्टरी आगे किसी ओर व्यक्ति के नाम करवा दी गई। इस के जाली कागज़ात डेराबस्सी कोर्ट में तैयार किए गए थे। उसने इस की शिकायत 13 जून 2013 को ज़िला पुलिस प्रमुख को दी थी। जिस की पड़ताल इंचार्ज ईओ विंग की तरफ से की गई व जांच और डीए लीगल की सलाह के लिए गई। थाना प्रमुख जतीन कपूर ने बताया कि डेराबस्सी पुलिस ने ज़िला पुलिस प्रमुख के निर्देशानुसार बाद में उक्त लोगों ख़िलाफ़ आइपीसी की धारा 420,120 बी और 82 रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।