सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े

Gold prices rise, silver prices also rise by more than Rs 900

Gold prices rise, silver prices also rise by more than Rs 900

Gold prices rise, silver prices also rise by more than Rs 900- नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर फिर से 97,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब आ गई है और चांदी की कीमत में भी 900 रुपए से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया। 

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के अनुसार, 24 कैरेट के सोने की कीमत 96,972 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि सोमवार शाम को जारी कीमत, 96,596 रुपए प्रति 10 ग्राम से 376 रुपए अधिक है।

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 88,871 रुपए हो गई है, जो कि पहले 88,482 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 72,766 रुपए हो गया है, जो कि पहले 72,447 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

आईबीजेए की ऑफिशियल वेबसाइट पर सोने और चांदी की कीमतों को दिन में सुबह और शाम दो बार अपडेट किया जाता है।

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। चांदी की कीमत 969 रुपए बढ़कर 1,07,500 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि इससे पहले के कारोबारी दिन शाम को 1,06,531 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने के 5 अगस्त, 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 0.33 प्रतिशत कम होकर 96,951 रुपए और चांदी के 5 सितंबर, 2025 का कॉन्ट्रैक्ट 0.31 प्रतिशत कम होकर 1,07,986 रुपए पर था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक सोने की कीमत 0.22 प्रतिशत कम होने के बाद 3,335.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 36.865 डॉलर प्रति औंस पर थी।

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,810 रुपए या 27.32 प्रतिशत बढ़कर 96,972 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,483 रुपए या 24.97 प्रतिशत बढ़कर 1,07,500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।