A phone came to the police - shot the SP

SP को गोली मार दी है, खून से लथपथ पड़ी है बॉडी... सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप

A phone came to the police - shot the SP

A phone came to the police - shot the SP

हेलाे पुलिस... SP को गोली मार दी है, बॉडी खून से लथपथ पड़ी है, आइये और देखिये आकर| जैसे ही इस प्रकार की कॉल पुलिस के पास पहुंचती है तो हड़कंप मच जाता है| पुलिस त्वरित एक्शन मोड में आती है और इस मामले में कार्रवाई शुरू कर देती है| दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का है| जहां पुलिस कंट्रोल रूम में इस तरह की सूचना पहुंचा दी गई| सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग इसलिए और ज्यादा हिल गया क्योंकि मामला एक एसपी से जुड़ा हुआ था और एसपी को गोली मारने की बात कही गई थी| 

बरहाल, पुलिस ने पूरी छानबीन करते हुए जल्द ही पहले अपने एसपी की खैरियत को जाना तो पता चला कि एसपी साहब तो ठीक हैं| वहीं, इसके बाद फिर पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी| यह जांच-पड़ताल बेहद गंभीरता से की गई क्योंकि हो सकता था कि कोई एसपी को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा हो|

कॉलर तक पहुंची पुलिस .....

पुलिस ने जब कॉल करने वाले को ट्रेस करना शुरू किया तो वह उस तक पहुंच गई| लेकिन इस बीच पुलिस को कुछ समझ नहीं आया| दरअसल, ट्रेस करते हुए जिसतक वह पहुंची वह एक नाबालिग लड़का था| हालांकि , पुलिस ने जब इस नाबालिग लड़के से पूछताक्ष की तो सच सामने आ गया| नाबालिग लड़के ने पुलिस को बताया कि उसने कॉल की थी लेकिन यह कॉल उससे करवाई गई थी| नाबालिग लड़के का कहना था कि वह यूसुफ अली नाम के एक मोटर मैकेनिक की दुकान पर काम करता है और उसने ही उससे यह फर्जी कॉल करवाया| उसने कॉल के लिए उसे सिम लाकर भी दिया था| नाबालिग लड़के का कहना था यूसुफ अली अक्सर ऐसा काम करता रहता है| फिलहाल, नाबालिग लड़के को पुलिस कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया है| जबकि, यूसुफ अली गायब हो गया है| पुलिस उसकी तलाश कर रही है|