7 Seater Jugaad Bike Ka Video: पेट्रोल से नहीं, धूप से चलती है ये 7 सीटर 'बाइक', कबाड़ से बनी है

कलाकारी को सलाम! पेट्रोल से नहीं, धूप से चलती है ये 7 सीटर 'बाइक', कबाड़ से बनी है, देखकर इंजीनयर भी सिर खुजला रहे

7 Seater Jugaad Bike Ka Video

7 Seater Jugaad Bike Ka Video

7 Seater Jugaad Bike Ka Video: भारत में जुगाड़-गीरी बहुत है। यहां भांति-भांति के ऐसे कलाकार बसते हैं कि जिनके कारनामों से आप हैरत में आ जाएंगे और मुंह से बस यही निकलेगा- अरे ये क्या-कैसे? तो चलिए आज एक और ऐसे ही कारनामे से आपको रूबरू कराते हैं। आज आप एक ऐसी 'बाइक' के बारे में जानेंगे जिसमें न तो पेट्रोल डालने की जरुरत है और ने ही उसे चार्ज करने की। और 'बाइक' भी 7 सीटर है। यानि छोटी-मोटी कार भी इस 'बाइक' के सामने फेल है! 'बाइक' का वीडियो सोशल मीडिया पर दनादन वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, 'बाइक' पर सात लड़के बैठे हुए हैं। आगे बैठा लड़का जो बाइक चला रहा है वो 'बाइक' का जन्मदाता है। यानि उसी ने 'बाइक' बनाई है। जब उससे पूछा जाता है कि, भईया कैसे बनाई यह 'बाइक'? तो वह बताता है कि, उसने ये 7 सीटर 'बाइक' बनाई है और ये सोलर पैनल के जरिए धूप से चलती है। लड़का बताता है कि, उसकी बनाई यह 'बाइक' 200 किलोमीटर या जबतक धूप है तबतक चल सकती है। लड़के ने 'बाइक' की लागत भी बताई। उसने बताया कि, 'बाइक' बनाने में 8 से 10 हजार रूपए की लागत आई है। बाइक में ज्यादातर सामान कबाड़ से ही लगा है। बाद में लड़का बाइक को सड़क पर दौड़ाकर भी दिखाता है।

लोगों के रिएक्शन, इंजीनयर भी सिर खुजला गए

फिलहाल, इस वीडियो को देखने के बाद इंजीनयर भी सिर खुजला गए। वहीं लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखे गए। किसी ने लिखा- आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। तो वहीं किसी ने लिखा- अतुल्य भारत. कोई लिख रहा था- आनंद महिंद्रा जी क्या आप इसे मास लेवल पर बना सकते हैं? वहीं अधिकतर लोगों ने लड़के के दिमाग की सराहना की है। वैसे आपका क्या मानना है?

दिग्गज बिजनेसमैन हर्ष गोयनका भी हो गए लड़के के फैन

यहां तक कि, बिजनेस टाइकून और आरपीजी एंटरप्राइज के चैयरमैन हर्ष गोयनका तक लड़के के फैन हो गए। गोयनका ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा- एक प्रोडक्ट में इतनी खूबियां। कबाड़ से बना 7 सीटों वाला वाहन, जो सौर ऊर्जा के सहारे से धूप से चलता है और धूप से बचाता भी है! इस तरह के कम खर्च में तैयार बेहतरीन प्रोडक्ट मुझे भारत पर गर्व करने के लिए प्रेरित करते हैं! फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है।

 7 Seater Jugaad Bike Ka Video
7 Seater Jugaad Bike Ka Video

आप भी वीडियो देखिए

 

यह भी पढ़ें- जंगल में टाइगरों का 'चैन' हराम; कभी खींच देता है कान तो कभी घसीटता है पूंछ... जान जोखिम में डाल ये लंगूर कर रहा खुराफात