7 Medical Students including BJP MLA son died in road accident in Maharashtra
BREAKING
मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए ग्राम बाग में एनसीडीसी हाईटेक सर्विलांस सेंटर के निर्माण का कड़ा विरोध, नगर निगम ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

भयानक हादसा! BJP विधायक के बेटे सहित बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत, पुल से नीचे गिरी कार की हालत देखेंगे तो हलक में अटक जाएंगी सांसें

7 Medical Students including BJP MLA son died in road accident in Maharashtra

7 Medical Students including BJP MLA son died in road accident in Maharashtra

आजकल सड़क हादसे बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं| वहीं, अब एक भयानक हादसा महाराष्ट्र से सामने आया है| जहां एक कार के पुल से नीचे गिर जाने पर सात मेडिकल स्टूडेंट्स की बेहद दर्दनाक मौत हुई है| हादसे में ये जो सात मेडिकल स्टूडेंट्स मारे गए हैं, इनमें से एक बीजेपी विधायक का बेटा है|   बतादें कि, इस दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दुख जताया है और मृतकों के परिवार के लिए दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।

वर्धा जिले में हुआ यह हादसा...

बताया जाता है कि, यह भयानक हादसा महाराष्ट्र के वर्धा जिले में बीती रात हुआ| ये सातों मेडिकल स्टूडेंट्स कार में सवार होकर वर्धा आ रहे थे| लेकिन शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था| जब इनकी कार सेलसुरा के पास पहुंची और पुल से गुजरी तो अचानक ऐसी अनियंत्रित हुई कि सीधा पुल से नीचे खाई में गिर गई| मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात यह हादसा करीब 11 बजे के आसपास हुआ| पुल से नीचे गिरने पर कार पिच्ची उड़ गई| जब आप कार की तस्वीर देखेंगे तो समझ जायेंगे कि हदसा कितना भयंकर रहा होगा| जब कार की यह हालत है तो इन मेडिकल स्टूडेंट्स की हालत क्या हुई होगी| आखिरकार, कार में सवार सात मेडिकल स्टूडेंट्स अपनी जान से हाथ धो बैठे|

7 Medical Students including BJP MLA son died in road accident in Maharashtra

किस बीजेपी विधायक के बेटे की मौत....

बतादें कि, इस हादसे में महाराष्ट्र के तिरोड़ा से बीजेपी विधायक विजय रहांगदले के बेटे आविष्कार रहांगदले (Avishkaar Rahangdale) की मौत हुई है| सात मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत में विधायक विजय रहांगदले के बेटे की भी जान गई है|

तेज रफ़्तार में थी कार...

बताया जाता है कि, यह हादसा तेज रफ्तारी के चलते हुआ| कार तेज रफ़्तार में थी और चालक कार को कण्ट्रोल न कर सका| जिससे कार आउट ऑफ कण्ट्रोल होकर पुल से नीचे गिर गई| बरहाल, स्थानीय पुलिस ने हादसे में जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है|