मोहाली में 62 लोग हुए कोरोना संक्रमित, अधिकतर मरीज शहरी एरिया के
BREAKING
CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन नववर्ष के उपलक्ष पर निरंकारी सतगुरु का खुशियों और आशीष भरा पावन संदेश, निरंकार की रजा में जीवन जीना ही सच्ची साधना

मोहाली में 62 लोग हुए कोरोना संक्रमित, अधिकतर मरीज शहरी एरिया के

मोहाली में 62 लोग हुए कोरोना संक्रमित

मोहाली में 62 लोग हुए कोरोना संक्रमित, अधिकतर मरीज शहरी एरिया के

मोहाली। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को 62 लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि 39 मरीज तंदुरुस्त हुए। इसके साथ ही जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 317 पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात है कि ग्रामीण एरिया में अभी संक्रमण की रफ्तार कम है, जबक‌ि शहरी एरिया में लोग संक्रमित हो रहे है। डीसी अमित तलवार ने 12 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की है कि वह पहल के आधार पर टीकाकरण करवाऐ, ताकि महामारी को मात दी जा सकें। टीकाकरण ही महामारी से बचाव का उपाय है। जिले में बुधवार को 953 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें 441 सैंपल सरकारी 512 निजी अस्पतालों में लिए गए। अभी तक सक्रिय मरीजों में केवल चार लोग अस्पताल में भरती है, शेेष सभी का इलाज घरों पर चल रही है। दूसरी तरफ सक्रिय मरीजों में चौदह ग्रामीण एरिया व शेष शहरी एरिया से संबंधित हैं। याद रहे कि जिले में अब तक कोरोना के 97370 मरीज आ चुके हैं, इनमें से 95896 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1157 लोगों की मौत हुई है।