वाह रे इश्क! यूपी में 47 साल का BJP नेता भगा ले गया सपा नेता की बेटी, FIR दर्ज; सदस्यता भी रद्द

वाह रे इश्क! यूपी में 47 साल का BJP नेता भगा ले गया सपा नेता की बेटी, FIR दर्ज; सदस्यता भी रद्द

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बीजेपी के अधेड़ उम्र के नगर महामंत्री पर 26 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर(After being lured) भगा ले जाने का आरोप लगा है. आरोप है कि 47 साल के बीजेपी नगर महामंत्री(BJP city general secretary) एक सपा नेता की 26 साल की बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया. 

सपा नेता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है. बीजेपी नेता के इस कृत्य से पार्टी की किरकिरी होने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने उसे पार्टी से निष्कासित कर मामले को कानून के ऊपर छोड़ने का दावा कर रहे हैं.

दरअसल, यह मामला हरदोई शहर कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले का है. यहां भाजपा के 47 साल के नगर महामंत्री आशीष शुक्ला(City General Secretary Ashish Shukla) पर समाजवादी पार्टी के नेता(Samajwadi Party leader) की 26 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है. सपा नेता की ओर से पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि भाजपा नगर महामंत्री आशीष शुक्ला उर्फ राजू शुक्ला 13 जनवरी को उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है.

सपा नेता के मुताबिक, 47 वर्षीय आशीष शुक्ला दो बच्चों का पिता है और बीमा एजेंट का काम करता था. आशीष शुक्ला उर्फ राजू ने उनकी 26 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा दिया और उसे लेकर फरार हो गया. सपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस फरार बीजेपी नेता आशीष शुक्ला और सपा नेता की बेटी की खोजबीन में जुटी है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है. जल्द ही युवती को बरामद किया जाएगा और पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के जरिए बीजेपी पर हमला किया गया है. 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने 12 जनवरी को जारी किया निष्कासन पत्र / BJP district president issued expulsion letter on January 12

बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा की ओर से आरोपी नेता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के तहत 12 जनवरी का निष्कासन पत्र जारी किया गया है. इसके साथ ही पूरे मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई किए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू ने कहा कि आशीष शुक्ला बीजेपी का नगर महामंत्री है. उसका सपा के कार्यकर्ता के घर आना जाना था. शादीशुदा और दो बच्चे होने हैं, इतनी उम्र में घिनौना काम किया है.

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. यह लगातार चुनाव में वोट मांगते हैं, मैंने उनकी तस्वीरों को देखा है. मीटिंग को ज्वाइन करते समय कई तस्वीरें देखीं. पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे.

घटना को लेकर क्या बोले बीजेपी जिलाध्यक्ष? / What did BJP district president say about the incident?

बीजेपी जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि जिन पर आरोप लगा है वो हमारे पार्टी के कार्यकर्ता थे, उन पर आरोप है, लेकिन जिस पक्ष से आरोप लगाया जा रहा है, उस तरफ से हमें कोई अधिकृत सूचना नहीं है, लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा स्पष्ट है. गलत काम कोई भी करेगा, कानून अपना काम करेगा. कानून उसको सजा देगा.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं खड़ी है, जिसका समाज विरोधी आचरण हो. हम निश्चित तौर पर उस व्यक्ति के साथ नहीं खड़े हैं और कानून अपना काम करेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी पार्टी के नियमों की अवहेलना कर रहे थे, अनुशासनहीनता कर रहे थे और पार्टी विरोधी आचरण भी था, उस कारण से उनको  पार्टी ने पहले ही उनकी प्राथमिक सदस्यता बर्खास्त हो चुकी है.

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- केस दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई / Additional Superintendent of Police said - Action is being taken after registering a case

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि 13 जनवरी को एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया है कि 13 जनवरी को लगभग 2:30 बजे उनकी बेटी जिसकी उम्र लगभग 26 साल है, वह घर से कहीं चली गई. पता चला कि आशीष शुक्ला नाम का एक व्यक्ति शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया है. पुलिस को उनके द्वारा तहरीर दी गई है. उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

यह पढ़ें:

चलो इश्क लड़ाएं... VIDEO; सड़क पर ये कैसा खुल्लम खुल्ला प्यार? चलती स्कूटी पर लड़के की गोद में बैठी लड़की और फिर बेपरवाही की हदें पार

लखनऊ में स्कूटी पर लड़के की गोद में बैठी लड़की, गले लगाकर किया Kiss, वीडियो वायरल

यूपी की इस जेल में 14 कैदियों के HIV Positive मिलने से हड़कंप, 12 मरीजों में टीबी के लक्षण