विदेश भेजने के नाम पर 39 लाख की ठगी: कैथल के युवक से धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार
- By Gaurav --
- Sunday, 28 Sep, 2025
39 lakhs defrauded in the name of sending abroad:
39 lakhs defrauded in the name of sending abroad: कैथल पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 39 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कैथल के एक युवक को अमेरिका भेजने का झांसा दिया था। गिरफ्तार ठग की पहचान सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के गांव लाखनौर निवासी विनीत कुमार उर्फ हन्नी के रूप में हुई है।
फतेहपुर पूंडरी निवासी भारत ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, नवंबर 2024 में मुंदड़ी निवासी रिंकू मैहला और उसके साथियों ने उसे वैध प्रक्रिया से अमेरिका भेजने का झांसा दिया था। इसके लिए 57 लाख रुपये की डील तय हुई थी।
डील के बाद शिकायतकर्ता को दुबई का वीजा लगवाकर 17 नवंबर 2024 को शारजाह के रास्ते दुबई भेजा गया। वहां से उसे इजराइल, स्पेन और निकारागुआ होते हुए अवैध रूप से मैक्सिको पहुंचाया गया।
मैक्सिको में स्थानीय तस्करों ने उसे प्रताड़ित किया और उसके परिवार से लगातार पैसों की मांग कर धमकियां दीं। शिकायतकर्ता के परिवार ने किस्तों में कुल 39 लाख रुपये आरोपियों को दिए।
इसके बावजूद युवक को अमेरिका नहीं पहुंचाया गया। उसकी जान को खतरा होने के कारण उसे अपने खर्चे पर भारत लौटना पड़ा। इस संबंध में पूंडरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी विनीत कुमार भी इस धोखाधड़ी में शामिल है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और उससे पूछताछ जारी है।