अहम खबर: पंजाब में आज से लागू होगा भगवंत मान सरकार का यह बड़ा फैसला, CM ने ट्वीट कर कही यह बात

अहम खबर: पंजाब में आज से लागू होगा भगवंत मान सरकार का यह बड़ा फैसला, CM ने ट्वीट कर कही यह बात

300 Units Free Electricity in Punjab from 1 July 2022

300 Units Free Electricity in Punjab from 1 July 2022

Punjab News : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) के बड़े-बड़े फैसले सामने आ रहे हैं| वहीं, खास बात यह है कि इन फैसलों को लागू भी किया जा रहा है| दरअसल, आज एक जुलाई 2022 से पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली (प्रति माह) का बड़ा फैसला लागू हो गया है| यानि एक जुलाई 2022 से पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त (300 Units Free Electricity in Punjab) मिलने जा रही है| ध्यान रहे कि, हाल ही में भगवंत मान सरकार अपने बजट में इसे पास कर दिया था|

यह फैसला एक वादा...

बतादें कि, भगवंत मान सरकार का यह बड़ा फैसला एक वादा है| दरअसल, आम आदमी पार्टी ने चुनाव के समय पंजाब से एक बड़ा वादा किया था| वादा था कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी|

वादा लागू होने पर सीएम भगवंत मान ने क्या कहा?

इधर, पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली (300 Units Free Electricity in Punjab) मिलने पर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा - ''पिछली सरकारें चुनाव के दौरान वादे करती थीं..वादे पूरे होते होते 5 साल पूरे निकल जाते थे, पर हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में नई मिसाल कायम की है.. आज पंजाबियों को दी एक और गारंटी पूरी करने जा रहे हैं| आज से पूरे पंजाब में हर परिवार को हर महीने बिजली के 300 यूनिट मुफ्त मिलेंगे..''

300 Units Free Electricity in Punjab from 1 July 2022
300 Units Free Electricity in Punjab from 1 July 2022

जेल और माइनिंग मंत्री का ट्वीट...

वहीं, पंजाब के जेल और माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा-  ''बधाई हो पंजाब, आम आदमी पार्टी सरकार की पहली गारंटी पूरी हो रही है| आज से प्रत्येक परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त। इसके लिए हमारे सीएम भगवंत मान जी का धन्यवाद है| इसके अलावा हरजोत सिंह बैंस ने केजरीवाल की तारीफ़ की| बैंस ने कहा कि गरीबों और आम जनता को सशक्त बनाने की शक्ति केजरीवाल की राजनीति में ही संभव है''।

राघव चड्डा ने इसे ऐतिहासिक बताया...

वहीं, आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा- ''आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि पंजाब दिल्ली के बाद दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां मुफ्त में लाइफलाइन बिजली मिलती है। पंजाबियों के लिए "केजरीवाल दी पहली गारंटी" एक वास्तविकता बन गई️''|