3 Cars Collided in Chandigarh Today News: चंडीगढ़ में तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर, VIDEO; तीनों को नुकसान

चंडीगढ़ में 3 गाड़ियों की आपस में टक्कर, VIDEO; तीनों को नुकसान, हादसे के बाद लगा जाम, पुलिस पहुंची

3 Cars Collided in Chandigarh Today News

3 Cars Collided in Chandigarh Today News

3 Cars Collided in Chandigarh Today News: चंडीगढ़ में रविवार दोपहर 3 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। यह हादसा हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के नजदीक स्थित सिटको पेट्रोल पंप के सामने हुआ। मारुति ऑल्टो, स्विफ्ट और महिंद्रा की बोलेरो कार में टक्कर हुई। तीनों कारें एक दूसरे से पीछे से टकराईं। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे के वक्त कारों की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन हां तीनों ही कारों को नुकसान जरूर हुआ है।

बतादें कि, हादसे के बाद कार चालक आपस में उलझ गए थे। लेकिन बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर बनती कार्रवाई की। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति भी बनती नजर आई। क्योंकि हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के बिलकुल नजदीक ही हादसा हुआ। ऐसे में ट्रैफिक फंसता हुआ दिखाई दिया।

कारों का अगला-पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ

बतादें कि, इस हादसे में आल्टो कार सबसे आगे थी। जिसका पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि सबसे ज्यादा नुकसान स्विफ्ट को हुआ। हादसे के वक्त स्विफ्ट बीच में थी। जिसके चलते स्विफ्ट आगे से जब आल्टों से भिड़ी तो उसका अगला हिस्सा भी क्षतिगस्त हुआ और पीछे बोलेरो ने टक्कर मार दी तो पिछले हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि, अचानक ब्रेक मारने के चलते तीनों कारों की आपस में टक्कर हो गई। आगे की आल्टो गाड़ी ने जब ब्रेक मारा तो पीछे आ रही स्विफ्ट गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाई और आकर आल्टो से भिड़ गई। वहीं स्विफ्ट गाड़ी के भिड़ने और रुकने के बाद पीछे आ रही बोलेरो कार भी इससे टकरा गई।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में CISF जवान ने खुद को गोली मारी, मौत; पंजाब-हरियाणा सचिवालय में तैनात था, सर्विस राइफल से काम तमाम कर लिया