केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत; आज घटनास्थल जाएंगे सीएम विजयन, आधिकारिक शोक घोषित

केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत; आज घटनास्थल जाएंगे सीएम विजयन, आधिकारिक शोक घोषित

Kerala Boat Accident

Kerala Boat Accident

तिरुवनंतपुरम। Kerala Boat Accident: केरल के मलप्पुरम जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, मलप्पुरम जिले के तनूर के पास एक नाव के पलटने की वजह से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। जिसके तत्काल बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

पिनराई विजयन सरकार में मंत्री वी अब्दुल रहमान ने कहा कि मलप्पुरम जिले में नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। हालांकि, बाद में मलप्पुरम एसपी का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। 

बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो साझा करते हुए हादसे की जानकारी दी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

PM मोदी ने जताया दुख (PM Modi expressed sorrow)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाव पलटने की घटना पर दुख जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता राशि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मुहैया कराई जाएगी।

सीएम आज घटनास्थल जाएंगे, आधिकारिक शोक घोषित (CM will visit the spot today, official mourning declared)

केरल के सीएम पी विजयन आज घटनास्थल जाएंगे। सीएम कार्यालय के अनुसार, सोमवार आधिकारिक शोक का दिन घोषित किया गया है और साथ ही पीड़ितों के सम्मान में सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

उपराष्ट्रपति ने भी जताया दुख (Vice President also expressed grief)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मलप्पुरम नाव दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नाव पलटने की घटना में जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है और वह शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

यह पढ़ें:

तीन दिन बाद आज कर्फ्यू में दी जाएगी ढील, मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत

दिल्ली में डिलीवर होने वाली कोकीन गोवा में की गई जब्त

असम : युवती से गैंगरेप, घटना मोबाइल में रिकॉर्ड