होली के त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा 196 विशेष रेलगाडियाँ चलाई जा रही।

होली के त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा 196 विशेष रेलगाडियाँ चलाई जा रही।

Holi Special Trains

Holi Special Trains

ये 196 विशेष रेल सेवाएं 491 चक्कर लगाएंगी

प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही 

Holi Special Trains: रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है
होली पर्व के दौरान रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़भाड़  की निकासी हेतु रेलवे 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरे चला रही है।
रेल मार्गों पर देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जैसे - दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि।
 
होली स्पेशल -2023 का ब्यौरा (06.03.23 तक) / Holi Special-2023 Details (Upto 06.03.23)

क्र.सं. रेलवे अधिसूचित ट्रेन अधिसूचित यात्राएं
1 मध्य रेलवे 29 122
2 पूर्व मध्य रेलवे 16 58
3 पूर्व रेलवे 8 14
4 पूर्वी तटीय रेलवे 0 0
5 उत्तर मध्य रेलवे 4 10
5 पूर्वोत्तर रेलवे 10 22
7 पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे 6 22
8 उत्तर रेलवे 37 75
9 उत्तर पश्चिमी रेलवे 14 38
10 दक्षिण मध्‍य रेलवे 6 6
11 दक्षिण पूर्व रेलवे 9 9
12 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 2 2
13 दक्षिण रेलवे 1 1
14 दक्षिण पश्चिम रेलवे 8 10
15 पश्चिम मध्य रेलवे 12 18
17 पश्चिम रेलवे 36 84
17 कोंकण रेलवे 0 0
कुल  - 196 491


 अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार लगाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान से निपटने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न खंडों में तैनात किया गया है।
प्लेटफॉर्म नंबर के साथ ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समयबद्ध घोषणा के उपाय किए गए हैं।

यह पढ़ें:

होली की रात दिल्ली में Thar का तांडव! 9 को रौंदा-2 की मौत; कारों के उड़े परखच्चे

अरविंद केजरीवाल राजघाट पर 7 घंटे के लिए बैठे हैं ध्यानमुद्रा में, बोले- देश के लिए चिंतित हूं

तिहाड़ की नंबर 1 जेल में मनीष सिसोदिया को रखा तो 'आप' ने जताई आपत्ति, आखिर क्यों?