183 new corona patients in Chandigarh, 3 died

चंडीगढ़ में कोरोना के 183 नए मरीज, 3 ने तोड़ा दम 

चंडीगढ़ में कोरोना के 183 नए मरीज, 3 ने तोड़ा दम 

183 new corona patients in Chandigarh, 3 died

चंडीगढ़। शहर में शुक्रवार को कोविड के 183 नये मरीज सामने आए तो 396 मरीज ठीक हुए। एेसे में शहर में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या 2099 रह गई है। वहीं शहर में कोविड से मरने वाले मरीजों की रफ्तार थम नहीं रही है। आज भी तीन और मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।  अब तक शहर में 1135 मरीज दम तोड़ चुके हैं। सैक्टर 22 में 11, धनास में 13, मनीमाजरा में 10 सबसे ज्यादा मरीज सामने आए।

वहीं अन्य सैक्टरों,गांवों व कालोनियों से 2,3,4,5,6 मरीज सामने आए। शहर में कोविड से मरने वाले मरीजों में सैक्टर 40 की 53 साल की महिला ने पीजीआई में दम तोड़ा जो मधुमेह, किडनी रोग के साथ हार्ट फेलिय की मरीज थीं। वहीं वह पूरी तरह वैक्सीनेटिड थीं। सैक्टर 40 के 76 साल के बुजुर्ग ने मोहाली के मैक्स अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। उक्त बुजुर्ग भी पूरी तरह से कोविड वैक्सीनेटिड था। गांव रायपुर ाुर्द के 80 साल के बुजुर्ग ने जीएमसीएच 32 में उपचार के दौरान दम तोड़ा। यह भी पूरी तरह वैक्सीनेटिड थे

मोहाली में दो मरीजों की मौत

जिले में  शुक्रवार को जहां 231 लोग संक्रमित हुए, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। डीसी ईशा कालिया की तरफ से इसकी पुष्टि की गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गइड लाइन का पालन करे। साथ ही पंद्रह साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर टीकाकरण करवाएं। जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ गया है। जिले में दो महीने के बाद करीब ढाई सौ से कम केस आए हैं। जबकि 688 लोग तंदुरुस्त हुए।

इस मौके ढकौली-52, डेराबस्सी-नौ, लालडू-5, बूथगढ़-14, घड़ूआं-9, खरड़-33, कुराली-06, मोहाली-102 और बनूड़ में केस केस सामने आया। इस दौरान जिले में अब तक कुल 94287 केस सामने आए हैं। इनमें से 90712 मरीज ठीक हुए, 1131 लोग की मौत हुए, जबकि 2444 सक्रिय मरीज रह गए है।