नगर निगम के बेड़े में शामिल हुए 10 नए बुश कटर

नगर निगम के बेड़े में शामिल हुए 10 नए बुश कटर

Panchkula Municipal Corporation

Panchkula Municipal Corporation

बुश कटर की संख्या बड़ने से अब प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था होगी और दुरुस्त।

11 अक्टूबर, पंचकूला। Panchkula Municipal Corporation: पंचकूला नगर निगम के बेड़े में 10 नए बुश कटर शामिल होने से अब शहर की सफाई व्यवस्था और अच्छे से हो सकेगी। इन 10 बुश कटर को निगम ने करीब 5 लाख रुपए की लागत से खरीदा है। नए 10 बुश कटर को मिलाकर अब निगम के पास कुल 25 बुश कटर हो गए हैं। बुधवार को महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने इन नए 10 बुश कटर को इंजीनियरिंग विंग के हवाले कर दिया। इस दौरान निगम आयुक्त आईएएस श्री सचिन गुप्ता भी मोजूद रहे। महापौर ने कहा कि बुश कटर की संख्या बड़ने से अब प्रत्येक वार्ड में घास की कटाई और बेहतर हो सकेगी, जिससे सफाई की व्यवस्था भी बनी रहेगी। महापौर ने बताया कि नगर निगम के पास पहले 24 बुश कटर थे जिसमें से 15 बुश कटर ठीक चल रहे थे और 9 खराब थे। इसलिए अब 10 बुश कटर नगर निगम ने और खरीद लिए हैं।

       महापौर ने बताया कि हॉर्टिकल्चर कमेटी की मीटिंग में और साथ ही पिछली हाउस मीटिंग में भी पास किया गया था कि पंचकूला के हर वार्ड में एक-एक बुश कटर और माली दिए जाएंगे, ताकि हर वार्ड का माली अपने वार्ड को ठीक से रख सके। उन्होंने बताया कि सभी वार्ड में एक-एक बुश कटर और माली दिया जायेगा जोकि नियमित रूप से अपने-अपने वार्ड में काम करेंगे और साथ ही बाकी 5 बचे बुश कटर को इमरजेंसी के तौर पर इस्तेमाल किया जाए ताकि यदि किसी वार्ड से कोई शिकायत आए तो वहां पर उस बुश कटर को इस्तेमाल में लाया जा सके। उन्होंने बताया कि इन 10 बुश कटर को निगम ने जैम पोर्टल से खरीदा है। उन्होंने कहा कि शहर में जहां-जहां भी फालतू घास उगी हुई है वहां से वेस्ट (घास)को इन बुश कटर से काटने में मदद मिलेगी और पूरे हॉर्टिकल्चर का कायाकल्प हो जायेगा। महापौर ने बताया कि हॉर्टिकल्चर के लिए आज ट्रैक्टर ट्रॉली का टेंडर भी खुल गया है और इसमें तीन पार्टियों ने पार्टिसिपेट किया। उन्होंने बताया कि आज या कल तक ट्रैक्टर ट्राली का टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा, जिससे हर वार्ड में एक-एक ट्रैक्टर ट्राली दे दी जाएगी ताकि शहर में जितना भी हॉर्टिकल्चर वेस्ट पड़ा है वो रोज उठाया जा सके और शहर को हॉर्टिकल्चर वेस्ट की समस्या से निजात मिल सके। 

       निगम के बेड़े में 10 नए बुश कटर शामिल होने पर निगम आयुक्त आईएएस श्री सचिन गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय सीमा और निष्ठा से काम करने के स्पष्ट निर्देश दिए हुए है। उन्होंने कहा कि निगम के बेड़े में 10 नए बुश कटर आने से उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पंचकूला में जो फालतू घास जगह जगह उगी हुई है उसे समय रहते बुश कटर की सहायता से काटा जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई बनाए रखे और हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान समय रहते सुनिश्चित करें। इस दौरान उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी,पार्षद जय कौशिक, सुनीत सिंगला, अक्षयदीप चौधरी, एक्सईएन प्रमोद कुमार, एसडीओ अजय गौतम, सीएसआई अविनाश सिंगला, एपीओ मुनीश गुप्ता, पुनीत बंसल मोजूद रहे।

यह पढ़ें:

हरियाणा सरकार ने पत्रकारों को दी खुशखबरी; पेंशन में बढ़ोतरी की, देखें अब महीने में कितने रुपए मिलेंगे? हाल ही में बढ़ाई थी बीमा राशि

हरियाणा में HCS का फाइनल रिजल्ट जारी; कौन-कौन बना अफसर? किसकी चमकी किस्मत, यहां देखिए पासआउट हुए रोल नंबर्स

हरियाणा के कई IAS-IPS अब ACB की रडार पर; विजय दहिया की गिरफ्तारी के बाद सक्रिय हुई एंटी करप्शन की टीम, गिर सकती है गाज