BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

नैनीताल में जंगल से क्षत विक्षत शव बरामद

Dead-Body

नैनीताल में जंगल से क्षत विक्षत शव बरामद

Mutilated body recovered from forest in Nainital : उत्तराखंड के नैनीताल- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में दोगांव और भुजियाघाट के बीच जंगल से एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है।

माना जा रहा है कि शव हल्द्वानी से लापता खनिज कारोबारी का हो सकता है। शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर भेडिय़ा पखान के पास आज कुछ महिलाएं जंगल में घास लेने गई थीं। उन्होंने शव को खाई में गूल में पड़ा हुआ देखा।

Mutilated body recovered from forest in Nainital : महिलाओं की सूचना पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गये और पुलिस को सूचना दी। ज्योलिकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह मौके पर पहुंचे और शव का कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि शव बुरी तरह से सड़ गल चुका है। ऐसे में शिनाख्त मुश्किल है। फॉरेंसिक जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।