BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

पूरे देश में कर्फ्यू, सड़कों पर सेना, 105 से ज्यादा मौतें और 2500 जख्मी, कोटा सिस्टम को लेकर उबल रहा पड़ोसी बांग्लादेश!

Bangladesh Protests

Bangladesh Protests

ढाका। Bangladesh Protests बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर है। पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी करने से 105 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, नौकरियों में आरक्षण बहाली के सुप्रीम कोर्ट के फैसला का ये लोग विरोध कर रहे हैं।

पुलिस ने सख्त कर्फ्यू लगाया

बांग्लादेश में पुलिस ने सख्त कर्फ्यू लगा दिया और सैन्य बलों ने शनिवार को राजधानी के कई हिस्सों में गश्त की। सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध के बावजूद सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

शुक्रवार को मारे गए लोगों की संख्या के बारे में अलग-अलग रिपोर्ट हैं। सोमॉय टीवी ने 43 लोगों के मारे जाने तो वहीं एसोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने ढाका मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 23 शव देखे, लेकिन अभी तक पूरा स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हफ्ते पहले शुरु हुए इस विरोध प्रदर्शन में हिंसा भड़क गई है। ढाका और अन्य शहरों में सड़कों और विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प होने की बात सामने आई है। 

अधिकारियों ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाकर ऑनलाइन संचार को अवरुद्ध करने का कदम उठाया। कुछ टेलीविजन समाचार चैनल भी बंद हो गए और अधिकांश बांग्लादेशी समाचार पत्रों की वेबसाइटें लोड नहीं हो रही थीं या अपडेट नहीं हो रही थीं।

405 भारतीय वापस लौटे

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के चलते 405 भारतीय छात्र वापस देश लौटे हैं। 

इसलिए हो रहा प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी 1971 में मुक्ति संग्राम में भाग लेने वालों के परिवार के सदस्यों के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन किया है। वहीं, शेख हसीना की पार्टी ने उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।