ईपीएफओ में ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करना सही रहेगा या नहीं? पहले जान लें ये अहम बातें

ईपीएफओ में ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करना सही रहेगा या नहीं? पहले जान लें ये अहम बातें

EPFO Higher Pension Scheme

EPFO Higher Pension Scheme

नई दिल्ली। EPFO Pension Scheme: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अधिक पेंशन लेने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इसके लिए तीन मई, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। इस कारण अगर आप हाई पेंशन विकल्प(Higher Pension Scheme) चुनने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए।

उदाहरण के लिए हाई पेंशन विकल्प में हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा कटने वाला है, नया कैलकुलेशन कैसे होगा या आपको कितनी पेंशन मिलने वाली है। तो चलिए इन्हीं सवालों के जवाब विस्तार से जानते हैं।

वर्तमान में कितना कटता है पैसा? / How much money is deducted at present?

हाई पेंशन का विकल्प चुनने से पहले यह जान लेना चाहिए कि वर्तमान में कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के लिए आपकी सैलरी से कितना पैसा कटता है। वर्तमान में ईपीएफ खाते में कर्मचारी के योगदान मूल वेतन और महंगाई भत्ता से 12% काटा जाता है और समान 12% नियोक्ता द्वारा योगदान दिया जाता है। इसमें 8.33% EPS में जाता है और 3.67% कर्मचारी के EPF खाते में जाता है। 

नए पेंशन विकल्प में इतना कटेगा पैसा / This much money will be deducted in the new pension option

अगर आप EPFO के तहत अधिक पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो आपके मूल वेतन का 8.33% ईपीएस में जा सकते हैं। हालांकि, आप हाई पेंशन विकल्प को चुनते हैं, तो ईपीएफओ आपके PF खाते से EPS की राशि को काट लेगी। यह आपकी ज्वाइनिंग तिथि या 1 नवंबर, 1995, जो भी बाद में हो, इसके आधार पर होगा।

 

कितनी मिलेगी पेंशन राशि? / How much pension amount will be received?

ईपीएस पेंशन की गणना करने का फार्मूला है- पेंशन योग्य वेतन X पेंशन योग्य सेवा)/70। इस तरह, मान लेते है कि आपकी जॉब 25 साल में लगी है और 58 साल में आप रिटायर हो जाते हैं तो उस हिसाब से आप 33 साल तक जॉब करते हैं। अगर आपकी सैलरी 40,000 रुपये है तो इस आधार पर आपकी पेंशन कुछ इस होगी:

नॉर्मल पेंशन स्कीम: नॉर्मल पेंशन स्कीम के तहत इस स्थिति में आपको 7071 रुपये [(Rs 15000×33)/70] पेंशन के रूप में हर महीने मिलेंगे।

अधिक पेंशन विकल्प: अगर आप ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनते हैं तो हर महीने 18,857 रुपये [(Rs 40000×33)/70] पेंशन के रूप में मिलेगा और सैलरी बढ़ने के साथ इसकी राशि भी बढ़ जाएगी।

(नोट: ईपीएफओ ने अभी तक पेंशन की कैलकुलेशन प्रॉसेस घोषित नहीं की है। हमारी गणना पुरानी पेंशन गणना सूत्र पर आधारित है। इसलिए, आपको पेंशन गणना पर ईपीएफओ सर्कुलर की प्रतीक्षा करनी चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आप हाई पेंशन का विकल्प चुनकर कितनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं)

यह पढ़ें:

नोकिया ने लॉन्च अपने सस्ते स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत और कैसे है फीचर्स ?

1 अप्रैल से ​बदल जाएगा NPS से पैसा निकालने का नियम, इन दस्तावेजों को देना होगा जरूरी

अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आए एक महीने हुए पूरे, 12 लाख करोड़ रुपये घट गया मार्केट कैप