आईपीएल का नया बादशाह कौन, धोनी की CSK और हार्दिक की GT में किसका पलड़ा भारी?

आईपीएल का नया बादशाह कौन, धोनी की CSK और हार्दिक की GT में किसका पलड़ा भारी?

CSK vs GT IPL 2023 Final

CSK vs GT IPL 2023 Final

नई दिल्लीः CSK vs GT IPL 2023 Final: 31 मार्च को अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत हुई थी. अब इसी मैदान पर इन्हीं दोनों टीमों के बीच रविवार 28 मई यानी आज सीजन का अंत भी होने जा रहा है. गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है. ये फाइनल जितना एमएस धोनी के लिए खास है, उतना ही खास हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के लिए भी है, जो धोनी जैसा ही खास करने की कगार पर हैं.

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे सीजन में फाइनल खेलने उतर रही है. पिछले सीजन में डेब्यू करते हुए उसने राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियनशिप जीती थी. इस बार उसके सामने चार बार की चैंपियन और 10वीं बार की फाइनलिस्ट चेन्नई है. टक्कर दोनों टीमों में बराबरी की है.

धोनी जैसा कमाल दोहराने का मौका (Chance to repeat amazing like Dhoni)

अब यहां जीतेगा कौन, इसका फैसला रविवार की शाम को ही होगा. अगर मान लें कि गुजरात टाइटंस ये एक बार फिर खिताब जीतती है, तो ये गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए बेहद खास होगा. सिर्फ इसलिए नहीं कि वह दूसरी बार खिताब जीतेंगे, बल्कि इसलिए कि वह एमएस धोनी के कमाल की बराबरी कर देंगे- लगातार दो बार खिताब जीतने वाले कप्तान.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010 और 2011 में लगातार दो बार टूर्नामेंट जीता था. संयोग से उसकी दूसरी जीत ठीक 12 साल पहले 28 मई को ही आई थी. वैसे धोनी के अलावा रोहित शर्मा ने भी लगातार दो बार, 2019 और 2020 में ट्रॉफी जीती थी. हार्दिक तीसरे कप्तान बन सकते हैं.

गिल करेंगे बराबरी, फिर बिगाड़ेंगे पार्टी? (Will Gill equalise, then spoil the party?)

सिर्फ हार्दिक ही नहीं, बल्कि गुजरात के युवा ओपनर शुभमन गिल भी धोनी के खिलाफ उनके जैसा ही एक और कमाल करने वाले हैं. फाइनल के लिए मैदान में उतरने के साथ ही शुभमन गिल चेन्नई के कप्तान धोनी की ही तरह लगातार तीसरी बार आईपीएल फाइनल खेलेंगे. धोनी ने तो लगातार चार बार, 2010, 2011, 2012 और 2013 में फाइनल खेला था.

शुभमन गिल ने 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2022 में गुजरात की ओर से ही फाइनल खेले थे. 2021 में तो धोनी की चेन्नई के खिलाफ ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब गिल के पास हिसाब बराबरी का मौका है. गिल वैसे भी पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा की पार्टी खराब कर चुके हैं, कहीं अब धोनी की बारी तो नहीं?

यह पढ़ें:

गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को 62 रन से हराया, लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह

World Cup 2023 में खेलने पर इंग्लैंड के क्रिकेटर का दो टूक जवाब, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का लिया फैसला

IPL में सफर समाप्त हुआ तो क्रुणाल पांड्या ने खोया आपा, सरेआम लिया इस खिलाड़ी का नाम!