बीजेपी को प्रचंड जीत की ओर ले जा रहे सीएम धामी को खटीमा से पीछे करने वाले भुवन कापड़ी कौन?

बीजेपी को प्रचंड जीत की ओर ले जा रहे सीएम धामी को खटीमा से पीछे करने वाले भुवन कापड़ी कौन?

बीजेपी को प्रचंड जीत की ओर ले जा रहे सीएम धामी को खटीमा से पीछे करने वाले भुवन कापड़ी कौन?

बीजेपी को प्रचंड जीत की ओर ले जा रहे सीएम धामी को खटीमा से पीछे करने वाले भुवन कापड़ी कौन?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भले ही भाजपा को प्रचंड बहुमत की ओर ले जा रहे हैं, लेकिन वह खुद खटीमा विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद कापड़ी आगे चल रहे हैं। खटीमा सीट पर अब तक 45,584 वोटों की गिनती हो चुकी है. भुवन चंद कापड़ी को अब तक 24,060 वोट मिले हैं, जबकि पुष्कर सिंह धामी को 19,979 वोट मिले हैं. यानी कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने सीएम धामी से 4,081 वोटों की बढ़त बना ली है.

भुवन चंद कापड़ी एक युवा नेता और राज्य में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। युवाओं के बीच लोकप्रिय भुवन चंद कापड़ी उत्तराखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं।

भुवन कापड़ी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पुष्कर सिंह धामी को कड़ी टक्कर दी थी. तब कापड़ी महज 2709 मतों से हार गए थे। भुवन कापड़ी को 26,830 वोट मिले, जबकि पुष्कर सिंह धामी को 29,539 वोट मिले.

खटीमा विधानसभा सीट उधम सिंह नगर जिले में आती है। यहां किसान आंदोलन का बहुत प्रभाव पड़ा। हालांकि कृषि कानूनों की वापसी के बाद माना जा रहा था कि किसानों की नाराजगी खत्म हो जाएगी। पुष्कर सिंह धामी ने 2012 में भी इस सीट से चुनाव जीता था। फिर उन्होंने कांग्रेस के देवेंद्र चंद को हराया। धामी की नजर इस सीट पर जीत और हैट्रिक लगाने पर थी।

इस सीट के समीकरण की बात करें तो इस सीट पर मुस्लिम और सिख मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. वहीं, थारू जनजाति और पिथौरागढ़, चंपावत, लोहाघाट से पलायन करने वाले लोग भी यहां रहते हैं।